ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, स्नान के बात एक्स पर कही ये बात - ANURAG THAKUR MAHAKUMBH SNAN

अनुराग ठाकुर ने महाकुंभ में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की.

अनुराग ठाकुर ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
अनुराग ठाकुर ने महाकुंभ में लगाई डुबकी (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 3:12 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 4:01 PM IST

शिमला: इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है. ये महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ 144 साल बाद लगता है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसके चलते प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. माना जाता है कि कुंभ में स्नान से श्रद्धालुओं के पाप धुल जाते हैं और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है.

शनिवार को हमीरपुर से बीजेपी लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ त्रिवेणी संगम में कुंभ स्नान किया. उन्होंने कुंभ स्नान की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट की हैं. उन्होंने तस्वीरें अपलोड करने के साथ 'एकता का महाकुंभ' हैशटैग का इस्तेमाल किया.

अनुराग ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ' पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर पुण्य सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर सपरिवार पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की. मां गंगा, यमुना और सरस्वती के शुभाशीष से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो.'

मुकेश अग्निहोत्री ने भी किया है कुंभ स्नान

अनुराग ठाकुर से पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी के मौके पर अपनी बेटी के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद डिप्टी सीएम ने वहां के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और वहां के स्थानीय श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी आस्था और भावनाओं को जाना था.

विक्रमादित्य सिंह ने भी मां प्रतिभा सिंह के साथ किया कुंभ स्नान

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपनी मां प्रतिभा सिंह के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महाकुंभ में जाने और संगम में डूबकी लगाने को अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव बताया था. उन्होंने कहा था कि, 'पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से मुझे एक नई ऊर्जा और शांति की अनुभूति हुई.सभी हिमाचल प्रदेश के 70 लाख परिवार के लिए प्रार्थना की. जय गंगा मां, जय श्री राम.

ये भी पढ़ें: ऐसे होगी बिजली मीटर की E-KYC, 15 फरवरी तक नहीं किया ये काम तो होगा बड़ा नुकसान

शिमला: इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है. ये महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ 144 साल बाद लगता है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसके चलते प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. माना जाता है कि कुंभ में स्नान से श्रद्धालुओं के पाप धुल जाते हैं और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है.

शनिवार को हमीरपुर से बीजेपी लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ त्रिवेणी संगम में कुंभ स्नान किया. उन्होंने कुंभ स्नान की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट की हैं. उन्होंने तस्वीरें अपलोड करने के साथ 'एकता का महाकुंभ' हैशटैग का इस्तेमाल किया.

अनुराग ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ' पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर पुण्य सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर सपरिवार पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की. मां गंगा, यमुना और सरस्वती के शुभाशीष से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो.'

मुकेश अग्निहोत्री ने भी किया है कुंभ स्नान

अनुराग ठाकुर से पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी के मौके पर अपनी बेटी के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद डिप्टी सीएम ने वहां के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और वहां के स्थानीय श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी आस्था और भावनाओं को जाना था.

विक्रमादित्य सिंह ने भी मां प्रतिभा सिंह के साथ किया कुंभ स्नान

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपनी मां प्रतिभा सिंह के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महाकुंभ में जाने और संगम में डूबकी लगाने को अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव बताया था. उन्होंने कहा था कि, 'पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से मुझे एक नई ऊर्जा और शांति की अनुभूति हुई.सभी हिमाचल प्रदेश के 70 लाख परिवार के लिए प्रार्थना की. जय गंगा मां, जय श्री राम.

ये भी पढ़ें: ऐसे होगी बिजली मीटर की E-KYC, 15 फरवरी तक नहीं किया ये काम तो होगा बड़ा नुकसान

Last Updated : Feb 8, 2025, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.