लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू पुल के पास शनिवार को भारतीय सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादस में सेना के एक जवान की मौत और एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को इलाज के लिए मनाली अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद सेना की कॉनवे लेह की तरफ जा रही थी. सेना की कॉनवे ने ट्रांजिट कैंप दालंग में रुकना था. इस दौरान सेना का एक वाहन जैसे ही लाहौल के सिस्सू पुल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हो गया और खाई में लुढ़क गया.
इससे वाहन में सवार जवान एसके सिंघा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे में घायल जवान का मनाली में उपचार चल रहा है. उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में रखा गया है. शव का आज पोस्टमार्टम कर सेना को सौंपा जाएगा. मामले की पुष्टि पुलिस कोकसर चौकी प्रभारी एएसआई राजेश ने की.
उन्होंने कहा कि सिस्सू पुल के पास सेना के काफिला में शामिल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे एक जवान की मौत, जबकि दूसरा घायल है. उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.