ETV Bharat / state

लाहौल जाने से पहले जान लें नया नियम, वरना फीका पड़ सकता है मजा, पुलिस प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी - हिमाचल पर्यटन

Advisory Issued For Lahaul Spiti Trip: हिमाचल में बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक लाहौल स्पीति का रुख कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी और सड़क पर स्नो जमने को लेकर पुलिस प्रशासन ने लाहौल जाने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 2:20 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बर्फ का दीदार करने के लिए आने वाले सैलानियों को अब लाहौल स्पीति जाने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. लाहौल स्पीति में सड़कों पर जमी बर्फ को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है, जिसके चलते अब अटल टनल से सुबह 9 बजे ही सैलानियों को लाहौल के लिए प्रवेश मिलेगा और उन्हें दोपहर 1 बजे तक उन्हें वापस मनाली की ओर आना होगा.

हिमाचल में बर्फबारी का मौसम शुरू हो चुका है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से देश-विदेश से सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने लाहौल घाटी के सिस्सू के साथ-साथ दारचा और जिस्पा को भी सैलानियों के लिए खोल दिया है. दारचा और जिस्पा जाने के लिए सैलानियों को सुबह केलांग से 10 बजे निकलना होगा और दोपहर 2 बजे तक उन्हें वापस आना होगा. ताकि वह सुरक्षित अपने सफर को पूरा कर सके.

Himachal Snowfall
लाहौल स्पीति जाने के लिए नई एडवाइजरी जारी

बीते दिन अटल टनल रोहतांग के साथ-साथ लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी हुई है. ऐसे में बर्फबारी को देखने के लिए सैलानी लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं, लेकिन सड़क पर बर्फ जमने के कारण वाहनों के फिसलने का खतरा भी बन रहता है. ऐसे में प्रशासन ने सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है. केलांग के शक्स नाला से आगे जाने से पहले गाड़ी ड्राइवरों को आधार कार्ड या कोई अन्य दस्तावेज पुलिस के पास जमा करना होगा. ताकि निर्धारित समय अवधि में सैलानी वापस लौट सके.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि वीकेंड में अटल टनल के आसपास सैलानियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. लिहाजा इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अटल टनल और कोकसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों के लोग जमी बर्फ के ऊपर गाड़ी चलाने में दक्ष नहीं होते हैं. ऐसे में हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

Himachal Snowfall
हिमाचल के कुल्लू और लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू

एसपी ने कहा अटल टनल और कोकसर के आसपास सड़क किनारे जमी बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ और लोनिवि के अधिकारियों से बात की गई है. ताकि एक समय में सड़क से दो गाड़ी आसानी से बाइपास हो सके. जिस्पा में पर्यटन कारोबारियों से बैठक कर उन्हें कहा गया है कि पर्यटकों को लाहौल की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को लेकर सही तरीके से गाइड करें. मौसम साफ रहने की सूरत में सैलानी कोकसर से आगे ग्रामफू तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सफेद चादर से ढकी हिमाचल की पहाड़ियां, रोहतांग दर्रा, मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बर्फ का दीदार करने के लिए आने वाले सैलानियों को अब लाहौल स्पीति जाने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. लाहौल स्पीति में सड़कों पर जमी बर्फ को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है, जिसके चलते अब अटल टनल से सुबह 9 बजे ही सैलानियों को लाहौल के लिए प्रवेश मिलेगा और उन्हें दोपहर 1 बजे तक उन्हें वापस मनाली की ओर आना होगा.

हिमाचल में बर्फबारी का मौसम शुरू हो चुका है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से देश-विदेश से सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने लाहौल घाटी के सिस्सू के साथ-साथ दारचा और जिस्पा को भी सैलानियों के लिए खोल दिया है. दारचा और जिस्पा जाने के लिए सैलानियों को सुबह केलांग से 10 बजे निकलना होगा और दोपहर 2 बजे तक उन्हें वापस आना होगा. ताकि वह सुरक्षित अपने सफर को पूरा कर सके.

Himachal Snowfall
लाहौल स्पीति जाने के लिए नई एडवाइजरी जारी

बीते दिन अटल टनल रोहतांग के साथ-साथ लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी हुई है. ऐसे में बर्फबारी को देखने के लिए सैलानी लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं, लेकिन सड़क पर बर्फ जमने के कारण वाहनों के फिसलने का खतरा भी बन रहता है. ऐसे में प्रशासन ने सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है. केलांग के शक्स नाला से आगे जाने से पहले गाड़ी ड्राइवरों को आधार कार्ड या कोई अन्य दस्तावेज पुलिस के पास जमा करना होगा. ताकि निर्धारित समय अवधि में सैलानी वापस लौट सके.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि वीकेंड में अटल टनल के आसपास सैलानियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. लिहाजा इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अटल टनल और कोकसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों के लोग जमी बर्फ के ऊपर गाड़ी चलाने में दक्ष नहीं होते हैं. ऐसे में हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

Himachal Snowfall
हिमाचल के कुल्लू और लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू

एसपी ने कहा अटल टनल और कोकसर के आसपास सड़क किनारे जमी बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ और लोनिवि के अधिकारियों से बात की गई है. ताकि एक समय में सड़क से दो गाड़ी आसानी से बाइपास हो सके. जिस्पा में पर्यटन कारोबारियों से बैठक कर उन्हें कहा गया है कि पर्यटकों को लाहौल की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को लेकर सही तरीके से गाइड करें. मौसम साफ रहने की सूरत में सैलानी कोकसर से आगे ग्रामफू तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सफेद चादर से ढकी हिमाचल की पहाड़ियां, रोहतांग दर्रा, मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.