लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बर्फ का दीदार करने के लिए आने वाले सैलानियों को अब लाहौल स्पीति जाने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. लाहौल स्पीति में सड़कों पर जमी बर्फ को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है, जिसके चलते अब अटल टनल से सुबह 9 बजे ही सैलानियों को लाहौल के लिए प्रवेश मिलेगा और उन्हें दोपहर 1 बजे तक उन्हें वापस मनाली की ओर आना होगा.
हिमाचल में बर्फबारी का मौसम शुरू हो चुका है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से देश-विदेश से सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने लाहौल घाटी के सिस्सू के साथ-साथ दारचा और जिस्पा को भी सैलानियों के लिए खोल दिया है. दारचा और जिस्पा जाने के लिए सैलानियों को सुबह केलांग से 10 बजे निकलना होगा और दोपहर 2 बजे तक उन्हें वापस आना होगा. ताकि वह सुरक्षित अपने सफर को पूरा कर सके.
बीते दिन अटल टनल रोहतांग के साथ-साथ लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी हुई है. ऐसे में बर्फबारी को देखने के लिए सैलानी लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं, लेकिन सड़क पर बर्फ जमने के कारण वाहनों के फिसलने का खतरा भी बन रहता है. ऐसे में प्रशासन ने सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है. केलांग के शक्स नाला से आगे जाने से पहले गाड़ी ड्राइवरों को आधार कार्ड या कोई अन्य दस्तावेज पुलिस के पास जमा करना होगा. ताकि निर्धारित समय अवधि में सैलानी वापस लौट सके.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि वीकेंड में अटल टनल के आसपास सैलानियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. लिहाजा इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अटल टनल और कोकसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों के लोग जमी बर्फ के ऊपर गाड़ी चलाने में दक्ष नहीं होते हैं. ऐसे में हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.
एसपी ने कहा अटल टनल और कोकसर के आसपास सड़क किनारे जमी बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ और लोनिवि के अधिकारियों से बात की गई है. ताकि एक समय में सड़क से दो गाड़ी आसानी से बाइपास हो सके. जिस्पा में पर्यटन कारोबारियों से बैठक कर उन्हें कहा गया है कि पर्यटकों को लाहौल की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को लेकर सही तरीके से गाइड करें. मौसम साफ रहने की सूरत में सैलानी कोकसर से आगे ग्रामफू तक जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सफेद चादर से ढकी हिमाचल की पहाड़ियां, रोहतांग दर्रा, मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी