लाहौल-स्पीति: इन दिनों लाहौल-स्पीति में पर्यटक वाहनों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. इन वाहनों के ओवर स्पीड के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लाहौल-स्पीति पुलिस के द्वारा रात के समय नाके भी लगाए जा रहे हैं. इस दौरान ओवरस्पीड और रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बीती रात के समय भी लाहौल-स्पीति पुलिस के द्वारा 6 वाहनों के ओवर स्पीड के चालान काटे गए और मौके पर 2400 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली-लेह हाईवे के बीच ओवर स्पीडिंग और रैश ड्राइविंग के कारण टैंकर और ट्रकों की कई दुर्घटनाएं देखी जा रही हैं. ओवर स्पीडिंग सड़क हादसों का एक प्रमुख कारण है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बीती रात रैश ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग पर नजर रखने के लिए डॉपलर रडार के साथ नाकों को युरनाथ और दुर्गा माता मंदिर केलांग के पास स्थापित किया है.
एसपी ने बताया कि नाके के दौरान ओवर स्पीडिंग के लिए कई वाहनों की जांच की गई और मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 184 के उल्लंघन के तहत 6 वाहनों का चालान किया गया. वाहन चालकों को पुलिस के द्वारा 2400 रुपए का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति पुलिस नियमित रूप से नाका स्थापित करके ओवर स्पीड के उल्लंघन पर लगातार नजर रख रही है और 'ITMS' कैमरा से भी अब दिन-रात वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिशप कॉटन स्कूल से पढ़े थे राजा वीरभद्र सिंह, आज भी यादों में दर्ज है रोल नंबर '5359'