कुल्लू: युवाओं में नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के लिए जिला युवा सेवा केंद्र विभाग ने प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है. इस प्रशिक्षण शिविर में युवा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से नेतृत्व के गुर सीखेंगे.
अधिकारी देंगे सरकारी विभागों की जानकारियां
ढालपुर के देव सदन में चलने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम एसके पराशर ने किया. वहीं नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक सोनिका चंद्रा भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रही. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में जिला कुल्लू के 5 ब्लॉकों के 40 युवा भाग ले रहे हैं. वहीं विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी भी इस दौरान स्रोत प्रमुख के रूप में सरकारी विभागों की जानकारियां युवाओं को उपलब्ध करवाएंगे.
युवाओं के बीच आपसी संवाद कार्यक्रम का आयोजन
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलबीर सिंह का कहना है कि हर साल इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐसा इसलिए ताकि युवा अपने इलाके में युवाओं के साथ मिलकर समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.
बलबीर सिंह ने बताया कि 5 दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान युवाओं के बीच आपसी संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि युवा अपने अपने इलाके की संस्कृति से भी रूबरू हो सकें.