कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते पिपलागे गांव में मेले में गए एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के जिया गांव का युवक पिपलागे गांव में मंगलवार को मेले में अपने एक अन्य साथी के साथ गया था, लेकिन सुबह उसका शव गांव के समीप मिला. गांव के लोगों ने जिया पंचायत के प्रधान संजीव कुमार को फोन पर इसकी सूचना दी, तो गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और भुंतर पुलिस को सूचित किया.
युवक की हत्या की आशंका जताई: पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें व मृतक के परिवार को युवक की हत्या की आशंका है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उसका दोस्त भी उसके साथ साफ नजर आ रहा है. वह उस समय वहीं था. जब वह गिरता हुआ नजर आ रहा है और उसे दबाता हुआ या उठाता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज क्लीयर नहीं है, इसलिए साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है. संजीव कुमार ने बताया की जब मृतक के साथी युवक से इस बारे में पूछा गया तो उसने साफ मना कर दिया कि वह घटना के समय वहां नहीं था और अब उसने फोन भी स्विच ऑफ कर दिया है. जबकि सीसीटीवी कैमरे में वह वहीं मृतक के साथ नजर आ रहा है. यही नहीं, सीसीटीवी में वहां से एक कार भी आती जाती नजर आ रही है. ग्रामीण यहां प्रधान की अगुवाई में कुल्लू अस्पताल पहुंचे और यहां पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए.
भुंतर पुलिस कर रही हर एंगल से जांच: प्रधान संजीव कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि आखिर यह मौत कैसे हुई. उन्हें शक है कि उक्त युवक की पिटाई करके उसे वहां फेंका गया और उसके बाद उसका दोस्त उसे चैक करने गया कि वह जिंदा है या मर गया. ग्रामीणों व परिजनों को शक है कि इस प्रकरण में कुछ और लोग भी शामिल हैं. वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान 37 वर्षीय वेद राम, पुत्र स्वर्गीय इन्द्रू राम निवासी भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: शिला गांव में देवता के गुर पर भालू ने किया हमला, ढालपुर अस्पताल में चल रहा इलाज