कुल्लू: शनिवार को प्रदेशभर में युवा कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में शांतिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में कुल्लू जिला युवा कांग्रेस और लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कुल्लू जिला युवा कांग्रेस और लाहौल-स्पीति के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि जो देश के अंदर भाजपा के द्वारा एनआरसी और सीएए का कानून लागू किया जा रहा है, उसके माध्यम से अमित शाह और मोदी जी संविधान का गला घोटने की तैयारी कर रहे हैं.
हमारा देश विविधता में एकता वाला देश है. आज देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. देश की जीडीपी आईसीयू में है देश में युवा बेरोजगार है. महंगाई चरम सीमा पर है. प्याज सहित खाने पीने की वस्तुएं आम आदमी की थाली से दूर होती जा रही हैं.
मनाली युवा कांग्रेस अध्यक्ष हीरा लाल विभु ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने एनआरसी का शिगूफा देश के अंदर छोड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए देश के साथ खिलवाड़ कर रही है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.