कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू के रायसन में पुलिस की टीम ने एक युवक के कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की है और अब आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम जब रायसन गांव की गश्त कर रही थी. उसी दौरान उन्हें गांव में निर्माणाधीन पुल के पास एक युवक नजर आया, जिसकी गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगी. जब शक के आधार पर आरोपी युवक की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
आरोपी की पहचान विनोद, निवासी ब्रांग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी के रूप में हुई है. चिट्टे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
आरोपी से इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि और कौन-कौन लोग उसके साथ चिट्टे के इस कारोबार में जुड़े हुए हैं, ताकि उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके. एसपी ने बताया कि जिला कुल्लू में बीते दिनों भी पांच मामलों में चरस तस्करी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: करसोग में दंपति के पास से 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड