ETV Bharat / state

फिट इंडिया मूवमेंट की तर्ज पर नेचर पार्क में योगाभ्यास, लोगों को बताए योग के फायदे - Nature Park kullu yoga

'फिट इंडिया मूवमेंट' को गति देने के लिए एलायन्स योग अकादमी ने योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस योगाभ्यास में हर आयुवर्ग के लोगों ने भाग लेकर योग से जुड़ी हर बारीकी को ध्यान से सिखा.

फिट इंडिया मूवमेंट के तर्ज पर नेचर पार्क में योगाभ्यास
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:19 PM IST

कुल्लू: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मोहल की एलायन्स योग अकादमी ने योगा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस योगाभ्यास में हर आयुवर्ग के लोगों ने भाग लिया. दो घण्टे तक चले योगाभ्यास के दौरान योगाचार्य दिनेश ने 40 से अधिक आसन लोगों को करवाए.

हर आसन की उपयुक्त विधि और उससे शरीर के होने वाले लाभ के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस मौके पर योगाचार्य दिनेश ने कहा कि स्वस्थ और लम्बें जीवन के लिए प्राणवायु का बड़ा महत्व है. प्रत्येक योगासन के दौरान श्वास क्रिया पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गलत श्वास के कारण योगासनों के दौरान शरीर में खिंचाव आ सकता है. इसलिये जरुरी है कि योगाभ्यास जानकार की देखे-रेख में योग किया जाए. मौके पर सरिता ने लोगों को सूक्ष्य योग और कपालभाति क्रियाओं का अभ्यास करवाया और इसके बारे में जानकारी भी दी.

Nature Park kullu
फिट इंडिया मूवमेंट के तर्ज पर नेचर पार्क में योगाभ्यास

योगाभ्यास के बाद निश्चिंत नेगी ने बताया कि पिछले कुछ अर्से से उनकी कमर में दर्द रहती थी, लेकिन नियमित योग करने के बाद बह बिल्कुल ठीक हो चुके हैं. वह हर रोज डेढ़ घण्टे तक योग करते हैं. उन्होंने लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. हरिपुर कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर देचेन ने बताया कि योग करने से उन्हें नई ऊर्जा और स्फूर्ति मिलती है.

फिट इंडिया मूवमेंट को गति देने में कुल्लू के युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है. ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में सुबह शाम हर आयु वर्ग के सैंकड़ों लोगों को योगाभ्यास करते देखा जा सकता है. युवाओं का रूझान योगाभ्यास, दौड़ के साथ-साथ वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, और खो-खो जैसी अनेक प्रकार के खेलों में देखने को मिलता है. नौजवानों को देखकर प्रौढ़ और वरिष्ठ नागरिक भी योगा करते नजर आते हैं.

कुल्लू: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मोहल की एलायन्स योग अकादमी ने योगा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस योगाभ्यास में हर आयुवर्ग के लोगों ने भाग लिया. दो घण्टे तक चले योगाभ्यास के दौरान योगाचार्य दिनेश ने 40 से अधिक आसन लोगों को करवाए.

हर आसन की उपयुक्त विधि और उससे शरीर के होने वाले लाभ के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस मौके पर योगाचार्य दिनेश ने कहा कि स्वस्थ और लम्बें जीवन के लिए प्राणवायु का बड़ा महत्व है. प्रत्येक योगासन के दौरान श्वास क्रिया पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गलत श्वास के कारण योगासनों के दौरान शरीर में खिंचाव आ सकता है. इसलिये जरुरी है कि योगाभ्यास जानकार की देखे-रेख में योग किया जाए. मौके पर सरिता ने लोगों को सूक्ष्य योग और कपालभाति क्रियाओं का अभ्यास करवाया और इसके बारे में जानकारी भी दी.

Nature Park kullu
फिट इंडिया मूवमेंट के तर्ज पर नेचर पार्क में योगाभ्यास

योगाभ्यास के बाद निश्चिंत नेगी ने बताया कि पिछले कुछ अर्से से उनकी कमर में दर्द रहती थी, लेकिन नियमित योग करने के बाद बह बिल्कुल ठीक हो चुके हैं. वह हर रोज डेढ़ घण्टे तक योग करते हैं. उन्होंने लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. हरिपुर कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर देचेन ने बताया कि योग करने से उन्हें नई ऊर्जा और स्फूर्ति मिलती है.

फिट इंडिया मूवमेंट को गति देने में कुल्लू के युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है. ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में सुबह शाम हर आयु वर्ग के सैंकड़ों लोगों को योगाभ्यास करते देखा जा सकता है. युवाओं का रूझान योगाभ्यास, दौड़ के साथ-साथ वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, और खो-खो जैसी अनेक प्रकार के खेलों में देखने को मिलता है. नौजवानों को देखकर प्रौढ़ और वरिष्ठ नागरिक भी योगा करते नजर आते हैं.

Intro:फिट इण्डिया अभियान के तहत नेचर पार्क में योगाभ्यासBody:
फिट इण्डिया अभियान को आंदोलन का रूप देने में कुल्लू के युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में सुबह शाम प्रत्येक आयु वर्ग के सैंकड़ों लोगों को योगाभ्यास करते देखा जा सकता है। युवाओं का रूझान योगाभ्यास, दौड़ के अलावा वाॅलीबाॅल, फुटबाॅल, कबड्डी, खो-खो जैसी अनेक प्रकार की खेलों में देखने को मिलता है। नौजवानों को देखकर प्रौढ़ व वरिष्ठ नागरिक भी प्रोत्साहित होते नजर आते हैं।
अभियान की कड़ी में आज मोहल में एलायन्स योग अकादमी ने योग का आयोजन किया। इस योगाभ्यास में हर आयुवर्ग के लोगों ने भाग लिया। लगभग दो घण्टे तक चले योगाभ्यास के दौरान योगाचार्य दिनेश ने 40 से अधिक आसन लोगों को करवाए। प्रत्येक आसन की उपयुक्त विधि और उससे शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
योगाचार्य दिनेश ने कहा कि स्वस्थ और लम्बे जीवन के लिए प्राणवायु का बड़ा महत्व है। प्रत्येक योगासन के दौरान श्वास क्रिया पर ध्यान दिया जाना चाहिए। गलत श्वास के कारण योगासनों के दौरान शरीर में खिंचाव आ सकता है। इसलिये आवश्यक है कि योगाभ्यास जानकार की देखे-रेख में किया जाना चाहिए। सरिता ने लोगों को सूक्ष्य योग व कपाल भाति क्रियाओं का अभ्यास करवाया और इनके बारे में जानकारी भी दी।
योगाभ्यास के उपरांत निश्चिंत नेगी ने बताया कि पिछले कुछ अर्से से उनकी कमर में दर्द रहती थी, लेकिन नियमित योग करने के बाद अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और वह हर रोज डेढ़ घण्टे तक योग करते हैं। Conclusion:उन्होंने लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। हरिपुर काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर देचेन ने बताया कि योग करने से उन्हें नई ऊर्जा व स्फूर्ति मिलती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.