ETV Bharat / state

कुल्लू में 7 देशों के रेसलर करेंगे फाइट, 'द ग्रेट खली' भी होंगे शामिल

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 11 अप्रैल को यूएफएल के तहत इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. यूएफएल 'इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप' के ब्रांड एंबेसडर 'द ग्रेट खली' युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेगें. बॉलीवुड सितारे भी इवेंट को काफी रोचक बनाएंगे.

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:08 PM IST

Wrestling champions of Himachal
कुल्लू में 7 देशों के पहलवान करेंगे फाइट.

कुल्लू: प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने और खेलों के प्रति उनका रुझान बढाने के लिए अब कुल्लू में फाइट का सहारा लिया जाएगा. अप्रैल माह में विदेशों के फाइटर कुल्लू में एक मेगा इवेंट में भाग लेंगे. वहीं, रेसलर खली भी फाइटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 11 अप्रैल को यूएफएल के तहत इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस 'इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप' में सात देशों के फाइटर्स हिस्सा लेंगे.

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील, अमेरिका, नाइजीरिया, ईरान, अफगानिस्तान, नेपाल, रशिया और भारत के फाइटर शामिल होंगे. वहीं, इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में हिमाचल के रेसलिंग चैंपियन 'ग्रेट खली' भी भाग लेंगे.

चैंपियनशिप के चेयरमैन नकुल खुल्लर और चैंपियनशिप के सीएमडी मास्टर भूपेश ने बताया कि चैंपियनशिप में 10 पुरुष और 4 महिला फाइटर की मिक्स मार्शल आर्ट के तहत फाइट होगी. उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप से नशे की ओर बढ़ रहे युवाओं का खेलों की और रुझान किया जाएगा. इस चैंपियनशिप के दौरान यूएफएल 'इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप' के ब्रांड एंबेसडर 'द ग्रेट खली युवाओं' को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेगें. बॉलीवुड सितारे भी इवेंट को काफी रोचक बनाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

अल्टीमेटम फाइटिंग लीग के चेयरमैन नकुल खुल्लर ने बताया कि इंटरनेशनल बैटल ऑफ वॉरियर्स के तहत ढालपुर में फाइट करवाई जाएगी. फाइट 'हम फिट तो इंडिया हिट' का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाकर खेलों के प्रति रुझान बढ़ाना है. इससे पहले इस तरह की फाइट का आयोजन शिमला जिला के रामपुर में किया गया था. शिमला में भी 'ग्रेट खली' ने युवाओं को संबोधित कर उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें: जानिए हिमाचल के मौसम का हाल, ईटीवी भारत के साथ

कुल्लू: प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने और खेलों के प्रति उनका रुझान बढाने के लिए अब कुल्लू में फाइट का सहारा लिया जाएगा. अप्रैल माह में विदेशों के फाइटर कुल्लू में एक मेगा इवेंट में भाग लेंगे. वहीं, रेसलर खली भी फाइटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 11 अप्रैल को यूएफएल के तहत इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस 'इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप' में सात देशों के फाइटर्स हिस्सा लेंगे.

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील, अमेरिका, नाइजीरिया, ईरान, अफगानिस्तान, नेपाल, रशिया और भारत के फाइटर शामिल होंगे. वहीं, इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में हिमाचल के रेसलिंग चैंपियन 'ग्रेट खली' भी भाग लेंगे.

चैंपियनशिप के चेयरमैन नकुल खुल्लर और चैंपियनशिप के सीएमडी मास्टर भूपेश ने बताया कि चैंपियनशिप में 10 पुरुष और 4 महिला फाइटर की मिक्स मार्शल आर्ट के तहत फाइट होगी. उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप से नशे की ओर बढ़ रहे युवाओं का खेलों की और रुझान किया जाएगा. इस चैंपियनशिप के दौरान यूएफएल 'इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप' के ब्रांड एंबेसडर 'द ग्रेट खली युवाओं' को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेगें. बॉलीवुड सितारे भी इवेंट को काफी रोचक बनाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

अल्टीमेटम फाइटिंग लीग के चेयरमैन नकुल खुल्लर ने बताया कि इंटरनेशनल बैटल ऑफ वॉरियर्स के तहत ढालपुर में फाइट करवाई जाएगी. फाइट 'हम फिट तो इंडिया हिट' का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाकर खेलों के प्रति रुझान बढ़ाना है. इससे पहले इस तरह की फाइट का आयोजन शिमला जिला के रामपुर में किया गया था. शिमला में भी 'ग्रेट खली' ने युवाओं को संबोधित कर उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें: जानिए हिमाचल के मौसम का हाल, ईटीवी भारत के साथ

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.