कुल्लू: शमशी में आयोजित जनमंच के दौरान डेढ़ साल पहले अपना जवान बेटा खोने वाली मां का दर्द छलक उठा. गांव जरड़ भुट्टी कॉलोनी की महिला बालदासी ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री के सामने अपना दर्द बयां किया. महिला ने कहा कि उनके बेटे की हत्या के आरोपी को अभी तक सजा नहीं मिली है. महिला ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई.
जनमंच कार्यक्रम के दौरान महिला ने वन मंत्री को बताया कि उनका बेटा जिया में एक व्यक्ति के पास चालक का काम करता था. 27 जनवरी 2018 को बेटे के लापता होने की खबर मिली थी. गाड़ी मालिक का कहना था कि उसके बेटे के मेडिकल में शराब पाई गई है, लेकिन वह शराब नहीं पीता था. बेटे के गायब होने के बाद पांच दिन तक लारजी में तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला.
महिला ने कहा कि 1 फरवरी 2018 को लारजी डैम से उनके बेटे का शव बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की छानबीन नहीं की है. महिला का आरोप है कि इस पूरे मामले में कोई साजिश रची गई है. वन मंत्री से गुहार लगाते हुए महिला ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए.