कुल्लू: हिमाचल में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जकड़ती जा रही है. ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस भी विशेष अभियान चला रही है. पुलिस ने नशे के कई सौदागरों को जेल में पहुंचाया है. इसके बावजूद नशे के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हैरानी की बात ये है कि नशे के इस काले कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं. शराब और चरस के अलावा महिलाएं चिट्टे की सप्लाई भी कर रही हैं.
ऐसा ही एक मामला जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से भी सामने आया है. जहां पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक महिला से 20.43 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी महिला को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस की टीम जब वॉल्वो बस स्टैंड पर गश्त पर थी. उसी दौरान वॉल्वो बस स्टैंड के साथ स्लॉटर हाउस के पास रात करीब साढ़े 12 बजे एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा गया. कुल्लू पुलिस की टीम ने जब महिला को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
आरोपी महिला की पहचान अंजली मेघ वंशी, पत्नी सुरिंदर मेघवंशी, निवासी शक्ति नगर-आम का तालाब, जिला अजमेर राजस्थान के रूप में हुई है. महिला आरोपी की उम्र करीब 21 वर्ष है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ऐसे में आरोपी महिला से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग नशे के इस कारोबार में जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से 275 सड़कें प्रभावित, 330 जगह बिजली व्यवस्था ठप