ETV Bharat / state

Kullu News: चौथे दिन भी नहीं लगा तीर्थन में बही लापता महिला का सुराग, सर्च के लिए बनाया गया विशेष जांच दल - DIG Madhusudan Sharma

कुल्लू के हिमालयन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार के पास से तीर्थन नदी में पैर फिसलने से महिला पर्यटक लापता हो गई थी. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. डीएसपी बंजार की अगुवाई में 100 लोगों की सर्च टीम बनाई गई है. पढ़ें पूरी खबर..

DIG Madhusudan Sharma
तीर्थन में बही लापता महिला पर बोले डीआईजी मधुसूदन शर्मा
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:20 PM IST

डीआईजी मधुसूदन शर्मा जानकारी देते हुए.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पार्वती वैली में पर्यटकों के लापता होने का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, बीते 4 दिन पहले तीर्थन नदी में बही एक महिला का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है. जिसके लिए कुल्लू पुलिस की टीम ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है. डीएसपी बंजार शेर सिंह की अगुवाई में गठित टीम में 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. जो लगातार तीर्थन नदी के किनारे तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैंं.

'पर्यटकों की सुरक्षा के लिए शुरू किया जाएगा विशेष अभियान': दरअसल, ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीआईजी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगाा. जिसमें पर्यटकों को जागरूक करने के साथ-साथ हादसों में कमी लाने की कोशिश भी की जाएगी. डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटक बहुत बार लापता हो रहे है. ऐसे में स्थानीय लोगों सहित कारोबार से जुड़े लोगों को भी पर्यटकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे.

'स्थानीयों की मदद से चलाया गया सर्च ऑपरेशन': बता दें, मणिकर्ण के ग्राहण में लापता हुए अक्षय सेठी का भी 22 दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. जिसको लेकर कुल्लू पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे है. जबकि हेलीकॉप्टर, रेस्क्यू टीम, और स्थानीय लोगों की मदद से भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. लेकिन लापता युवक अक्षय सेठी का कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल, कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.

'बढ़ाई जाएगी पुलिस की गश्त': डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि जिला में लापता हुए लोगों के बारे में अगर किसी स्थानीय व्यक्ति को जानकारी है. तो वह भी उसकी सूचना कुल्लू पुलिस से साझा कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगाा. डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नदी नाले देखने को बेशक छोटे लगते हैं. लेकिन यहां का जलस्तर काफी तेज होता है. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह सावधानी बोर्ड भी लगाए जाएंगे और पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी. ताकि आने वाले समय में इस तरह के हादसों में कमी लाई जा सके.

ये भी पढ़ें: Kangra News: पौंग झील में नहाने गए दो युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस

डीआईजी मधुसूदन शर्मा जानकारी देते हुए.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पार्वती वैली में पर्यटकों के लापता होने का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, बीते 4 दिन पहले तीर्थन नदी में बही एक महिला का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है. जिसके लिए कुल्लू पुलिस की टीम ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है. डीएसपी बंजार शेर सिंह की अगुवाई में गठित टीम में 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. जो लगातार तीर्थन नदी के किनारे तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैंं.

'पर्यटकों की सुरक्षा के लिए शुरू किया जाएगा विशेष अभियान': दरअसल, ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीआईजी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगाा. जिसमें पर्यटकों को जागरूक करने के साथ-साथ हादसों में कमी लाने की कोशिश भी की जाएगी. डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटक बहुत बार लापता हो रहे है. ऐसे में स्थानीय लोगों सहित कारोबार से जुड़े लोगों को भी पर्यटकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे.

'स्थानीयों की मदद से चलाया गया सर्च ऑपरेशन': बता दें, मणिकर्ण के ग्राहण में लापता हुए अक्षय सेठी का भी 22 दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. जिसको लेकर कुल्लू पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे है. जबकि हेलीकॉप्टर, रेस्क्यू टीम, और स्थानीय लोगों की मदद से भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. लेकिन लापता युवक अक्षय सेठी का कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल, कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.

'बढ़ाई जाएगी पुलिस की गश्त': डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि जिला में लापता हुए लोगों के बारे में अगर किसी स्थानीय व्यक्ति को जानकारी है. तो वह भी उसकी सूचना कुल्लू पुलिस से साझा कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगाा. डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नदी नाले देखने को बेशक छोटे लगते हैं. लेकिन यहां का जलस्तर काफी तेज होता है. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह सावधानी बोर्ड भी लगाए जाएंगे और पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी. ताकि आने वाले समय में इस तरह के हादसों में कमी लाई जा सके.

ये भी पढ़ें: Kangra News: पौंग झील में नहाने गए दो युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.