कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शारणी में घास काट रही एक महिला को करंट लग गया. हादसे में महिला की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस चौकी में सूचना मिली कि शारनी गांव में एक महिला को अपने बगीचे में करंट लग गया. सूचना मिलते ही जरी चौकी से पुलिस मौका पर पहुंची. वहीं, पूछताछ में पाया गया कि मृतक महिला की पहचान निर्मला देवी पत्नी राम लाल निवासी गांव शारणी डाकघर जलुग्रा तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 41 वर्ष के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- HPPSC: हिमाचल लोकसेवा आयोग के चेयरमैन का दावा, नौकरी के लिए आयोग में सिफारिश की कोई जगह नहीं
महिला अपने बगीचे में घास काट रही थी जहां बिजली की मेन लाइन जो कि उस जगह काफी डाउन थी. महिला इस बिजली की मेन लाइन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. उस दौरान महिला का बेटा और महिला की मां भी साथ ही घास काट रहे थे.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Forelane News: हिमाचल में फोरलेन के किनारों पर 100 मीटर में नहीं हो सकेगा कोई भी निर्माण, अधिसूचना जारी
ये भी पढ़ें- Karsog Mini Secretariat: करसोग में अधर में लटका 37 करोड़ के मिनी सचिवालय का कार्य, पैसों की कमी कंस्ट्रक्शन पर भारी