कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी में बीते दिनों पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में बिलासपुर जिला के एक युवक को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य चरस तस्करी के सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
सैंज थाने में मामला दर्ज
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा जांच करने के बाद चरस की मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सैंज घाटी के तमोहल रैला की 42 वर्षीय सेना देवी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ सैंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.
एसआईयू टीम ने नाके के दौरान किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि 27 मार्च 2021 को उपमंडल बंजार के प्रवेश द्वार लारजी में कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 1 किलो 555 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी युवक बिलासपुर जिले का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी थी.
ये भी पढ़ें- राजनीतिक लाभ के लिए उल जलूल बयानबाजी कर रही कांग्रेस: सुरेश कश्यप