कुल्लू: उत्तर भारत की सबसे मुश्किल और रोमांचक यात्रा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. इसकी तैयारियों को लेकर श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक एक जुलाई को निरमंड में रखी गई है. ट्रस्ट की अध्यक्ष व कुल्लू डीसी ऋचा वर्मा बैठक की अध्यक्षता करेंगी.
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के निरमंड क्षेत्र की 18570 फीट की उंचाई पर बसे भोले बाबा के दर्शन करने के लिए प्रशासनिक तौर पर यात्रा की तारीख बैठक में ही तय की जाएगी, लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ लोग खासकर युवा अभी से यात्रा पर बिना अनुमति के चोरी छिपे जा रहे हैं.
एसडीएम आनी चेत सिंह ने चेतावनी जारी की है कि आधिकारिक तौर पर यात्रा की तारीख पहली जुलाई को बैठक के बाद तय होगी. इससे पहले कोई भी व्यक्ति यात्रा नहीं करेगा. इस खतरनाक यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना जाना कानूनी अपराध है.
एसडीएम ने कहा कि अभी श्रीखंड के रास्ते में बर्फ ज्यादा है और रास्ते में कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में यात्रा करना जान जोखिम में डालने के बराबर है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी बिना अनुमति के यात्रा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा पर जाने वालों को लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार का जिम्मेदार नहीं होगा.
डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान अकसर कई लोग चरस, अफीम या चिट्टा के नशे का सेवन करते हैं. जबकि यात्रा के दौरान लोग इसे साथ भी ले जाते हैं, जो अक्सर बीमारी या मौत का कारण बनता है. इस पर लगाम कसने के लिए इस बार हर यात्री की सख्ती से चेकिंग की जाएगी, जिसके लिए तीन टीमें तैनात की जाएगी.
ये भी पढ़ें - प्रदेश को अग्निकांड से हर साल होता है करोड़ों का नुकसान, इन जिलों को हुआ सबसे अधिक नुकसान