कुल्लूः लाहौल और कुल्लू को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में बर्फबारी से बीआरओ की मार्ग बहाली भी प्रभावित हो गई है. मनाली के राहलाफाल, ब्यासनाला, मढ़ी, अंजनी महादेव और फातरु में भी बीती शाम बर्फ के फाहे गिरे हैं. लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलंग में बारिश जबकि पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है.
बीआरओ के लिए रोहतांग बहाली दर्रे के दोनों ओर से लगभग 33 किलोमीटर शेष रह गई है. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बीते दिन रोहतांग दर्रे में सुबह से हिमपात का क्रम जारी रहा, जिससे बीआरओ की मार्ग बहाली प्रभावित हुई है.