ETV Bharat / state

Volvo Bus Reached Manali: आपदा के ढाई महीने बाद मनाली पहुंची वोल्वो बस, विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दिखाई हरी झंडी

आपदा के अढ़ाई माह बाद कुल्लू से मनाली वोल्वो बस पहुंची. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. वहीं, वोल्वो बस मनाली पहुंचने से पर्यटन कारोबारियों में उत्साह देखा जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...(Volvo Bus Reached Manali) (Kullu to Manali Volvo Bus)

Volvo Bus Reached Manali
ढाई महीने बाद मनाली पहुंची वोल्वो बस
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 2:43 PM IST

कुल्लू: बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को अब पतलीकूहल नहीं उतरना होगा. अब सैलानी दिल्ली से सीधे वोल्वो बस में मनाली तक का सफर आराम से तय कर सकते हैं. कुल्लू से अब पर्यटन नगरी मनाली के लिए वोल्वो बस का संचालन शुरू हो गया है. एचआरटीसी कुल्लू ने वीरवार को कुल्लू से मनाली तक वोल्वो बस का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा.

हालांकि कुछ जगह पर सड़क खराब थी, लेकिन वोल्वो बस ने उसे पार कर लिया. ऐसे में आप निगम के अलावा निजी वोल्वो बसों को भी मनाली तक आने की अनुमति दे दी गई है. वोल्वो बस के ट्रायल का शुभारंभ मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया. विधायक के साथ-साथ प्रशासन की टीम भी वोल्वो बस में बैठकर मनाली तक पहुंची. वोल्वो बस के मनाली पहुंचने पर पर्यटन कारोबारी ने भी खुशी जताई है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाहरी राज्यों से अब सैलानी वोल्वो बस के माध्यम से सीधे मनाली पहुंच सकेंग. जिससे घाटी में पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा.

गौरतलब है कि जुलाई माह में आई बाढ़ के चलते कुल्लू से मनाली सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं, एनएचएआई द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य तेजी से किया गया. अब सड़क को मनाली तक डबल लेन भी कर लिया गया है, लेकिन अभी भी सड़क पर टारिंग का काम बचा है. सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की जा रही है. उसके बाद टारिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. वही वोल्वो बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों में भी पर्यटक बाहरी राज्यों से मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे है.

मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि करीब ढाई महीने के बाद वोल्वो बस कुल्लू से मनाली पहुंची है और अब संचालन भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे में मनाली के पर्यटन कारोबार को इससे काफी फायदा होगा. वही मनाली में सैलानियों के लिए भी प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं और मनाली अब पूरी तरह से सुरक्षित है.

होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि पर्यटन कारोबार के लिए वोल्वो बसों का संचालन होना काफी जरूरी है. अब वोल्वो बस का संचालन मनाली तक होगा. ऐसे में बाहरी राज्यों से पर्यटक वोल्वो में सफल कर मनाली पहुंचेंगे. जिससे घाटी के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: मनाली के पर्यटन स्थलों पर दिखने लगी सैलानियों की चहल कदमी, लाहौल के सूरज ताल और दीपक ताल भी पहुंच रहे टूरिस्ट

कुल्लू: बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को अब पतलीकूहल नहीं उतरना होगा. अब सैलानी दिल्ली से सीधे वोल्वो बस में मनाली तक का सफर आराम से तय कर सकते हैं. कुल्लू से अब पर्यटन नगरी मनाली के लिए वोल्वो बस का संचालन शुरू हो गया है. एचआरटीसी कुल्लू ने वीरवार को कुल्लू से मनाली तक वोल्वो बस का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा.

हालांकि कुछ जगह पर सड़क खराब थी, लेकिन वोल्वो बस ने उसे पार कर लिया. ऐसे में आप निगम के अलावा निजी वोल्वो बसों को भी मनाली तक आने की अनुमति दे दी गई है. वोल्वो बस के ट्रायल का शुभारंभ मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया. विधायक के साथ-साथ प्रशासन की टीम भी वोल्वो बस में बैठकर मनाली तक पहुंची. वोल्वो बस के मनाली पहुंचने पर पर्यटन कारोबारी ने भी खुशी जताई है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाहरी राज्यों से अब सैलानी वोल्वो बस के माध्यम से सीधे मनाली पहुंच सकेंग. जिससे घाटी में पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा.

गौरतलब है कि जुलाई माह में आई बाढ़ के चलते कुल्लू से मनाली सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं, एनएचएआई द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य तेजी से किया गया. अब सड़क को मनाली तक डबल लेन भी कर लिया गया है, लेकिन अभी भी सड़क पर टारिंग का काम बचा है. सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की जा रही है. उसके बाद टारिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. वही वोल्वो बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों में भी पर्यटक बाहरी राज्यों से मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे है.

मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि करीब ढाई महीने के बाद वोल्वो बस कुल्लू से मनाली पहुंची है और अब संचालन भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे में मनाली के पर्यटन कारोबार को इससे काफी फायदा होगा. वही मनाली में सैलानियों के लिए भी प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं और मनाली अब पूरी तरह से सुरक्षित है.

होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि पर्यटन कारोबार के लिए वोल्वो बसों का संचालन होना काफी जरूरी है. अब वोल्वो बस का संचालन मनाली तक होगा. ऐसे में बाहरी राज्यों से पर्यटक वोल्वो में सफल कर मनाली पहुंचेंगे. जिससे घाटी के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: मनाली के पर्यटन स्थलों पर दिखने लगी सैलानियों की चहल कदमी, लाहौल के सूरज ताल और दीपक ताल भी पहुंच रहे टूरिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.