कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद कुल्लू प्रशासन प्रोटोकॉल को लेकर सख्त हुआ है. इस सख्ती का असर पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर भी नजर आ रहा है. लेकिन, मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों पर पर्यटक नियम मानने को तैयार नहीं हैं. विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं और सैलानियों के आगे कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने की गुहार भी लगा रहे हैं. लेकिन, पुलिस के जाते ही पर्यटक बिना मास्क के ही पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं.
वीकेंड पर पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों की हजारों गाड़ियां पहुंची. दिनभर सैलानी भी आसपास के पर्यटन स्थलों में प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखने के लिए पहुंचे. बीते दिनों सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन के द्वारा विभिन्न जगहों पर पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है और ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है. इसके बावजूद यहां पहुंचने वाले पर्यटक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोलंगनाला में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मी का कहना है कि वह लगातार सैलानियों को मास्क पहनने के बारे में जागरूक कर रहे हैं. अधिकतर सैलानी पुलिस के सामने मास्क तो पहन रहे हैं लेकिन पुलिस के जाते ही बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस सैलानियों से आग्रह करती है कि वह पर्यटन स्थलों पर घूमते समय कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के जाने के बाद अब कांग्रेस को करनी होगी नए नेता की तलाश: प्रो. धूमल