कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है, जिसके कारण कहीं पर बर्फबारी तो कहीं पर बारिश हुई है. दरअसल, जिला लाहौल स्पीति की पहाड़ियों पर जहां बीती रात के समय बर्फबारी हुई तो वहीं, ऊंचाई वाले इलाके बर्फ के सफेद चादर से ढक गए हैं. इसके अलावा मनाली से लेह सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए प्रभावित हुआ है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस सड़क मार्ग पर वाहनों को रोका गया है. मनाली से लेह सड़क मार्ग पर बर्फबारी होने के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में जब तक मौसम साफ नहीं होता है, तब तक यहां से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.
बता दें कि स्पीति घाटी के कुंजम दर्रा और मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रा पर भी बर्फबारी हुई है. दरअसल, सोमवार रात को लाहौल घाटी के रिहायशी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है और ताजा हिमपात के बाद इलाके में ठंड का कहर बढ़ गया है. खेतों में गोभी और नगदी फसलों के ऊपर बर्फ की परत जम गई है. बताया जा रहा है कि ठंड बढ़ जाने से फसलों की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है.
रविवार रात को भी लाहौल घाटी के चन्द्रा, तोद और मायड़ वेली में बर्फ गिरी है. इन इलाकों में अभी गोभी और आलू की फसल खेतों में तैयार हो रहा है. ऐसे में इस बर्फबारी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, बर्फबारी के दस्तक देते ही लोग अब सर्दियों के लिए गर्म कपड़े और बालन लकड़ी का इंतजाम करने में जुट गए हैं.
रोहतांग, कुंजम, बारालाचा, शिंकुला और कुगति दर्रों में करीब 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, बर्फबारी के बाद मनाली लेह सामरिक मार्ग दारचा से आगे ट्रैफिक के लिए बंद हो गया है. बीआरओ 70 आरसीसी के ओसी मेजर रवि शंकर ने बताया कि सोमवार रात को हुई बर्फबारी के बाद लेह की तरफ सड़क मार्ग ट्रैफिक के लिए बंद हो गया है. मौसम साफ होने के बाद यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी के साथ सर्दी की दस्तक, शिमला में 6 डिग्री नीचे लुढ़का पारा