कुल्लू: उपमंडल बंजार के प्रवेश द्वार लारजी के साथ लगे पागल नाला में भारी बारिश के चलते मलबा सड़कों पर आ गिरा. इसके चलते दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. वहीं करीब 4 घंटे बाद मशीनरी के द्वारा इस सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. कुल्लू में भी देर रात बारिश का क्रम जारी रहा जिसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है.
पागल नाला में दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. सब्जी लेकर आ रही गाड़ियों को भी इस जाम में काफी देर तक फंसना पड़ा. बार-बार पागल नाला में आ रहे मलबे के चलते घाटी के लोग भी अब परेशान हो गए हैं. हालांकि पहले भी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग रखी थी कि इस पागल नाला का कोई वैकल्पिक हल निकाला जाए लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.
स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह, महेश शर्मा और मनोज शर्मा का कहना है कि हर साल बरसात में पागल नाला सैंज घाटी के लोगों के लिए आफत बन जाता है. बुधवार सुबह भी बारिश के चलते यहां कई वाहन फंसे रहे. वहीं लोक निर्माण विभाग को सूचना देने के बाद ही मशीनरी मौके पर पहुंची और 4 घंटे के बाद लोग इस ट्रैफिक जाम से बाहर निकल पाए.
पहले भी सरकार से निवेदन किया गया था कि यहां पर वैकल्पिक सड़क मार्ग की व्यवस्था की जाए ताकि बरसात के समय लोगों को सड़क जाम होने की समस्या से न जूझना पड़े लेकिन सरकार अभी तक पागल नाला का कोई स्थाई समाधान नहीं कर पाई है. बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि यहां पर वैकल्पिक पुल की व्यवस्था करने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. जैसे ही मंजूरी मिलती है, वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, छानबीन जारी