ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सौगातों से गोविंद ठाकुर गदगद, कहा- प्रदेश में कई गुणा बढ़ेगा पर्यटन - Nitin Gadkari visit kullu

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari ) का कुल्लू जिला का प्रवास प्रदेश के लिए अरबों रूपये की सौगातें प्रदान कर गया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur ) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में 24 जून 2021 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. जब केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कुल्लू जिला के मनाली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लिए 6155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण किए व आधारशिलाएं रखीं.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 7:32 PM IST

कुल्लू: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari ) का कुल्लू जिला का प्रवास प्रदेश के लिए अरबों रूपये की सौगातें प्रदान कर गया. इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur ) ने कहा कि नितिन गडकरी को हिमाचल प्रदेश, विशेषकर कुल्लू घाटी से विशेष स्नेह है. उनका मानना है कि हिमाचल देश का सर्वाधिक खूबसूरत प्रदेश है. इस प्रदेश को स्विट्जरलैंड से भी अधिक सुंदर गंतव्य के रूप में विकसित करने की उनकी तमन्ना है.

नितिन गडकरी ने अपने कुल्लू जिला के दौरे के दौरान अनेक बार इस बात को दोहराया कि पर्वतीय प्रदेश में कनेक्टिविटी की समस्या स्वाभाविक है और इसे बढ़ाने तथा सुंदर व विकसित सड़कों की सुविधा देने के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.

नितिन गडकरी का व्यक्त किया आभार

गोविंद ठाकुर ने नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में 24 जून 2021 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. जब केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) की उपस्थिति में कुल्लू जिला के मनाली से वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लिए 6155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण किए व आधारशिलाएं रखीं.

इन परियोजनाओं में 1303 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 39.14 किलोमीटर लंबे एनएच-22 (नया एनएच-05) के परवाणु-सोलन सेक्शन के फोर लेन और 1323 करोड़ रुपये की लागत से 18.13 किलोमीटर लंबे एनएच-88 (नया एनएच-303, 503) कांगड़ा बाईपास-भंगबार सेक्शन के फोर लेन आदि कई निर्माण कार्य की आधारशिला शामिल हैं.


प्रदेश को मिलेगी 15 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाएं

गोविंद ठाकुर ने नितिन गडकरी द्वारा अनेक अन्य आश्वानों के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में दिल्ली से कुल्लू तक यात्रा समय घटकर सात घंटे रह जाएगा. जिससे की प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिन सड़कों का उन्होंने शिलान्यास किया है उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण किया जाएगा. इसके अलावा, नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं प्रदान करने की भी घोषणा की.

कुल्लू-मनाली वामतट बनेगा टू-लेन

गोविंद सिह ठाकुर की 40 किलोमीटर लंबी लेफ्ट बैंक मनाली सड़क को टू-लेन करने की मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अति शीघ्र तैयार कर ली जाएगी. यही नहीं, परिवहन के वैकल्पिक साधनों जैसे केबल कार इत्यादि के निर्माण के अलावा राज्य में सड़क सम्पर्क को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा इस सड़क के विस्तार से किसानों, बागवानों को जहां अपने उत्पाद सुगमता से मंडियों में पहुंचाने की बेहतर सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यटन में गुणात्मक वृद्धि होगी क्योंकि वामतट घाटी बेहद खूबसूरत है जहां अनेक ऐतिहासिक मंदिर और दर्शनीय स्थल हैं.

अनेक स्थलों पर होगा रोपवे का निर्माण

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला एक पर्वतीय क्षेत्र है और यहां की ऊंची घाटियां बेहद खूबसूरत और दर्शनीय हैं. जहां बड़ी संख्या में सैलानी आकर्षित हो कर घूमने आया करते हैं. उन्होंने कहा कि इन घाटियों की कनेक्टिविटी के लिए रज्जू मार्गों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. इससे इकोलाॅजी भी संरक्षित रहेगी और सैलानी भी आकर्षित होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस संबंध में रोपवे कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Ropeway Corporation of India) से मामला उठाया है और प्रदेश में अनेक रोपवे निर्माण की बात जारी है. ऐसे वैकल्पिक मार्गों के निर्माण के लिए नितिन गडकरी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. जिला में अनेक स्थलों पर रोपवे निर्माण की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा.

कुल्लू-मनाली सड़क पर यात्रा सुविधाजनक

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू से मनाली राजमार्ग में अब केवल 35 मिनट लगते हैं, जहां पहले दो घण्टे लगा करते थे. उन्होंने कहा कि घंटों तक इस मार्ग पर जाम लगने के कारण बहुत से सैलानी रास्ते से ही मुड़ जाते थे, लेकिन अब यह सफर काफी सुविधाजनक हो गया है. रिकार्ड समय में इस राजमार्ग को तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की भविष्य में जिला में सड़कों के निर्माण की योजना है. फोर लेन का कार्य प्रगति पर है और एक साल के भीतर यह पूरा हो जाएगा जब मनाली से मंडी महज दो घंटे का ही समय लगेगा.

साहसिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में साहसिक पर्यटन की अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. कोरोना महामारी के दौर में पर्यटन सर्वाधिक प्रभावित हुआ है, लेकिन समय हमेशा एक सा नहीं रहता. बहुत जल्द सभी गतिविधियां बहाल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी हो जाने से पैराग्लाइडिंग, राॅक क्लाईबिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग जैसे साहसिक खेलों में गुणात्मक बढ़ोतरी होगी और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि लारजी झील में वाटर स्पोर्ट्स व अन्य गतिविधियों को मंजूरी दी गई हैं. इससे भी रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे.

अटल टनल रोहतांग पर्यटन के लिए बनी वरदान

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang ) कुल्लू व लाहौल-स्पिति जिलों के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. टनल के लोकार्पण के उपरांत कोविड-19 के बावजूद हर रोज हजारों लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. स्थानीय लोगों को परोक्ष व अपरोक्ष रोजगार के साधन बढ़े हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सभी को वैक्सीन लग जाने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना काफी कम है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में जिला में पर्यटन चरम पर होगा. जिससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के अतिरिक्त द्वार खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: इस श्रद्धालु ने साइकिल से यात्रा कर 131वीं बार किए मां ज्वाला के दर्शन, 32 साल से जारी है सफर

कुल्लू: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari ) का कुल्लू जिला का प्रवास प्रदेश के लिए अरबों रूपये की सौगातें प्रदान कर गया. इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur ) ने कहा कि नितिन गडकरी को हिमाचल प्रदेश, विशेषकर कुल्लू घाटी से विशेष स्नेह है. उनका मानना है कि हिमाचल देश का सर्वाधिक खूबसूरत प्रदेश है. इस प्रदेश को स्विट्जरलैंड से भी अधिक सुंदर गंतव्य के रूप में विकसित करने की उनकी तमन्ना है.

नितिन गडकरी ने अपने कुल्लू जिला के दौरे के दौरान अनेक बार इस बात को दोहराया कि पर्वतीय प्रदेश में कनेक्टिविटी की समस्या स्वाभाविक है और इसे बढ़ाने तथा सुंदर व विकसित सड़कों की सुविधा देने के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.

नितिन गडकरी का व्यक्त किया आभार

गोविंद ठाकुर ने नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में 24 जून 2021 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. जब केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) की उपस्थिति में कुल्लू जिला के मनाली से वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लिए 6155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण किए व आधारशिलाएं रखीं.

इन परियोजनाओं में 1303 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 39.14 किलोमीटर लंबे एनएच-22 (नया एनएच-05) के परवाणु-सोलन सेक्शन के फोर लेन और 1323 करोड़ रुपये की लागत से 18.13 किलोमीटर लंबे एनएच-88 (नया एनएच-303, 503) कांगड़ा बाईपास-भंगबार सेक्शन के फोर लेन आदि कई निर्माण कार्य की आधारशिला शामिल हैं.


प्रदेश को मिलेगी 15 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाएं

गोविंद ठाकुर ने नितिन गडकरी द्वारा अनेक अन्य आश्वानों के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में दिल्ली से कुल्लू तक यात्रा समय घटकर सात घंटे रह जाएगा. जिससे की प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिन सड़कों का उन्होंने शिलान्यास किया है उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण किया जाएगा. इसके अलावा, नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं प्रदान करने की भी घोषणा की.

कुल्लू-मनाली वामतट बनेगा टू-लेन

गोविंद सिह ठाकुर की 40 किलोमीटर लंबी लेफ्ट बैंक मनाली सड़क को टू-लेन करने की मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अति शीघ्र तैयार कर ली जाएगी. यही नहीं, परिवहन के वैकल्पिक साधनों जैसे केबल कार इत्यादि के निर्माण के अलावा राज्य में सड़क सम्पर्क को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा इस सड़क के विस्तार से किसानों, बागवानों को जहां अपने उत्पाद सुगमता से मंडियों में पहुंचाने की बेहतर सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यटन में गुणात्मक वृद्धि होगी क्योंकि वामतट घाटी बेहद खूबसूरत है जहां अनेक ऐतिहासिक मंदिर और दर्शनीय स्थल हैं.

अनेक स्थलों पर होगा रोपवे का निर्माण

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला एक पर्वतीय क्षेत्र है और यहां की ऊंची घाटियां बेहद खूबसूरत और दर्शनीय हैं. जहां बड़ी संख्या में सैलानी आकर्षित हो कर घूमने आया करते हैं. उन्होंने कहा कि इन घाटियों की कनेक्टिविटी के लिए रज्जू मार्गों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. इससे इकोलाॅजी भी संरक्षित रहेगी और सैलानी भी आकर्षित होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस संबंध में रोपवे कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Ropeway Corporation of India) से मामला उठाया है और प्रदेश में अनेक रोपवे निर्माण की बात जारी है. ऐसे वैकल्पिक मार्गों के निर्माण के लिए नितिन गडकरी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. जिला में अनेक स्थलों पर रोपवे निर्माण की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा.

कुल्लू-मनाली सड़क पर यात्रा सुविधाजनक

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू से मनाली राजमार्ग में अब केवल 35 मिनट लगते हैं, जहां पहले दो घण्टे लगा करते थे. उन्होंने कहा कि घंटों तक इस मार्ग पर जाम लगने के कारण बहुत से सैलानी रास्ते से ही मुड़ जाते थे, लेकिन अब यह सफर काफी सुविधाजनक हो गया है. रिकार्ड समय में इस राजमार्ग को तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की भविष्य में जिला में सड़कों के निर्माण की योजना है. फोर लेन का कार्य प्रगति पर है और एक साल के भीतर यह पूरा हो जाएगा जब मनाली से मंडी महज दो घंटे का ही समय लगेगा.

साहसिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में साहसिक पर्यटन की अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. कोरोना महामारी के दौर में पर्यटन सर्वाधिक प्रभावित हुआ है, लेकिन समय हमेशा एक सा नहीं रहता. बहुत जल्द सभी गतिविधियां बहाल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी हो जाने से पैराग्लाइडिंग, राॅक क्लाईबिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग जैसे साहसिक खेलों में गुणात्मक बढ़ोतरी होगी और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि लारजी झील में वाटर स्पोर्ट्स व अन्य गतिविधियों को मंजूरी दी गई हैं. इससे भी रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे.

अटल टनल रोहतांग पर्यटन के लिए बनी वरदान

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang ) कुल्लू व लाहौल-स्पिति जिलों के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. टनल के लोकार्पण के उपरांत कोविड-19 के बावजूद हर रोज हजारों लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. स्थानीय लोगों को परोक्ष व अपरोक्ष रोजगार के साधन बढ़े हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सभी को वैक्सीन लग जाने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना काफी कम है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में जिला में पर्यटन चरम पर होगा. जिससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के अतिरिक्त द्वार खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: इस श्रद्धालु ने साइकिल से यात्रा कर 131वीं बार किए मां ज्वाला के दर्शन, 32 साल से जारी है सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.