कुल्लू: जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी दो युवकों की मौत का कारण बन गई. अंगीठी के कोयले से गैस लगने के कारण दो युवकों की मौत हो गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने खबर की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय कुल्लू के लोअर ढालपुर में बंजार और कुल्लू निवासी दो युवकों ने ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाई थी. इस अंगीठी की गैस लगने से उनकी मौत हो गई. ये दोनों मृतक दो दिन से कमरे में बंद थे.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह भी मौके पर पहुंचे थे.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जिस कमरे में दोनों की मौत हुई वह अंदर से बंद था और पुलिस सीढ़ी से खिड़की के जरिये अंदर गई और शवों को बाहर निकाला. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर के सांगला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 3 अन्य गंभीर घायल