कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने चिट्टा तस्करी से जुड़े मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दो नाइजीरियन को दिल्ली से तस्करी से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पांच महीनों में जिला कुल्लू में 30 से ज्यादा मामलों में 500 ग्राम से ज्यादा हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है. इसमें पुलिस ने 55 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में बड़े स्तर पर चिट्टा सप्लाई करने वाले लोकल सप्लायर भी पकड़े गए.
इन आरोपियों से जब चिट्टा सप्लायर के सोर्स के बारे में की गई पूछताछ से पता चला कि कुछ नाइजीरियन दिल्ली में चिट्टा सप्लाई करने का काम करते हैं. काफी मामलों की जांच करने पर खुलासा हुआ और मुख्य आरोपी का लिंक दिल्ली में ही निकला.
कुल्लू पुलिस ने गुप्त तरीके से इन सभी केसों की एक साथ जांच की और एक आठ सदस्यीय स्पेशल टीम इंस्पेक्टर सुनील संख्यान के नेतृत्व में भेजी गई. इस टीम ने दो नाइजीरियन को दिल्ली में पकड़ लिया. पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर कुल्लू ले आई है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया 29 वर्षीय इब्राहिम पुत्र बकयोकु निवासी सेगुला जिला अभिकाश अब्जन, नाइजीरिया और 27 वर्षीय आलिशा पुत्र ओकफोर निवासी उकपोर जिला अनांपरा नाइजीरिया को गिरफ्तार किया गया है.
चिट्टा के मुख्य सप्लायर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल हेमंत, राजेश, विजय, कॉन्स्टेबल नितेश, संदीप, प्रेम, विकास शामिल थे. पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने टीम के इस कार्य की सराहना की है.