ETV Bharat / state

कुल्लू के पतलीकूहल में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा, 2 गिरफ्तार - सप्‍लाई

पर्यटन जिला कुल्‍लू में नशा तस्‍कर पूरी तरह सक्रिय. पुलिस ने दो लोगों से 824 प्रतिबंधित कैप्‍सूल व दवाएं पकड़ीं. दोनों आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ.

नशीली दवाएं
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 1:57 PM IST

कुल्लूः प्रदेश में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. पतलीकूहल में पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो लोगों से 824 प्रतिबंधित कैप्‍सूल व दवाएं पकड़ी हैं.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पतलीकूहल ने गश्त के दौरान किशन निवासी डोभी से 48 टेबलेट ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम की 10 गोलियां बरामद की गई हैं. किशन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ये दवा सुरेंद्र सिंह उर्फ ​​बबलू निवासी कटराई से खरीदी थी.

इसके बाद पुलिस की टीम ने किशन चंद की निशानदेही पर दबिश दी तो मौके पर सुरेंद्र सिंह के कमरे से अल्प्राजोलम की 640 गोलियां, ट्रामाडोल की 86 गोलियां, और नाइट्राजापाम की 40 गोलियां बरामद की गईं. कुल 824 नशीली दवाएं बरामद की गईं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

इन दवाओं का प्रयोग नशेड़ी भी करते हैं. इस कारण सरकार ने इन पर प्रति‍बंध लगाया हुआ है. लेकिन नशा तस्‍कर इनकी सप्‍लाई किए जा रहे हैं. पर्यटन जिला कुल्‍लू में नशा तस्‍कर पूरी तरह सक्रिय हैं. चरस के बाद चिट्टा और नशीली दवाओं की तस्‍करी सरेआम की जा रही है. पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं.

कुल्लूः प्रदेश में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. पतलीकूहल में पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो लोगों से 824 प्रतिबंधित कैप्‍सूल व दवाएं पकड़ी हैं.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पतलीकूहल ने गश्त के दौरान किशन निवासी डोभी से 48 टेबलेट ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम की 10 गोलियां बरामद की गई हैं. किशन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ये दवा सुरेंद्र सिंह उर्फ ​​बबलू निवासी कटराई से खरीदी थी.

इसके बाद पुलिस की टीम ने किशन चंद की निशानदेही पर दबिश दी तो मौके पर सुरेंद्र सिंह के कमरे से अल्प्राजोलम की 640 गोलियां, ट्रामाडोल की 86 गोलियां, और नाइट्राजापाम की 40 गोलियां बरामद की गईं. कुल 824 नशीली दवाएं बरामद की गईं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

इन दवाओं का प्रयोग नशेड़ी भी करते हैं. इस कारण सरकार ने इन पर प्रति‍बंध लगाया हुआ है. लेकिन नशा तस्‍कर इनकी सप्‍लाई किए जा रहे हैं. पर्यटन जिला कुल्‍लू में नशा तस्‍कर पूरी तरह सक्रिय हैं. चरस के बाद चिट्टा और नशीली दवाओं की तस्‍करी सरेआम की जा रही है. पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं.

Intro:पुलिस ने पतलीकूहल में पकड़ी प्रतिबंधित दवाएंBody:

कुल्लू पुलिस की टीम ने पतलीकूहल में दो लोगों से 824 प्रतिबंधित कैप्‍सूल व दवाएं पकड़ी हैं। पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर दबिश दी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पतलीकूहल ने गश्त के दौरान किशन निवासी डोभी से 48 टेबलेट ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम की 10 गोलियां बरामद की गई हैं। किशन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ये दवा सुरेंद्र सिंह उर्फ ​​बबलू निवासी कटराई से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने किशन चंद की निशानदेही पर दबिश दी तो मौके पर सुरेंद्र सिंह के कमरे से अल्प्राजोलम की 640 गोलियां, ट्रामाडोल की 86 गोलियां, और नाइट्राजापाम की 40 गोलियां बरामद की गईं। कुल 824 नशीली दवाएं बरामद की गईं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Conclusion:इन दवाओं का प्रयोग नशेड़ी भी करते हैं। इस कारण सरकार ने इन पर प्रति‍बंध लगाया हुआ है। लेकिन नशा तस्‍कर इनकी सप्‍लाई किए जा रहे हैं। पर्यटन जिला कुल्‍लू में नशा तस्‍कर पूरी तरह सक्रिय हैं। चरस के बाद चिट्टा और नशीली दवाओं की तस्‍करी सरेआम की जा रही है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। लेकिन नशा तस्‍करों के हौसले बुलंद हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.