ETV Bharat / state

भुंतर पुल पर जाम, किसान-बागवान हुए परेशान

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 7:49 AM IST

भुंतर पुल से जिया व मेन बाजार गड़सा रोड तक गाड़ियों की कतारें लगी रही. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, लोगों ने यहां पर बनने वाले नए पुल के निर्माण में हो रही देरी पर फिर से प्रशासन को घेरा है.

भुंतर पुल में लगा जाम, किसान-बागवान हुए परेशान

कुल्लू: जिला के भुंतर में संकरे पुल से लगने वाले जाम ने सबके पसीने निकाल दिए है. शनिवार सुबह से ही भुंतर पुल से जिया व मेन बाजार गड़सा रोड तक गाड़ियों की कतारें लगी रही. सेना के ट्रक और एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही.

बता दें कि पुल की वजह से यहां का जाम आम हो गया है. जाम लगने के कारण सब्जियों व फलों के समर सीजन में किसानों बागवानों को परेशनियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्थानीय जनता व वाहन चालक पर्यटक सभी जाम में फंस रहें.

वीडियो

पुल पर लगी लोहे की प्लेटें और गाडरें भारी-भरकम वाहनों से हिल चुकी हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैली ब्रिज के जाम के कारण यहां के स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है.
लोगों ने प्रशासन से हाथीथान से बजौरा फोरलेन सड़क निर्माण को तेजी से समाप्त कर सड़क को वाहनों के लिए जल्द शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: 48वें दिन कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप

वहीं, नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता पंडोह महेश राणा का कहना है कि पुल की रिपेयर के लिए एनएचएआई को बोल दिया गया है. नए पुल का डिजाइन अभी अप्रूव नहीं हुआ है. डिजाइन अप्रूव होने के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

कुल्लू: जिला के भुंतर में संकरे पुल से लगने वाले जाम ने सबके पसीने निकाल दिए है. शनिवार सुबह से ही भुंतर पुल से जिया व मेन बाजार गड़सा रोड तक गाड़ियों की कतारें लगी रही. सेना के ट्रक और एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही.

बता दें कि पुल की वजह से यहां का जाम आम हो गया है. जाम लगने के कारण सब्जियों व फलों के समर सीजन में किसानों बागवानों को परेशनियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्थानीय जनता व वाहन चालक पर्यटक सभी जाम में फंस रहें.

वीडियो

पुल पर लगी लोहे की प्लेटें और गाडरें भारी-भरकम वाहनों से हिल चुकी हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैली ब्रिज के जाम के कारण यहां के स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है.
लोगों ने प्रशासन से हाथीथान से बजौरा फोरलेन सड़क निर्माण को तेजी से समाप्त कर सड़क को वाहनों के लिए जल्द शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: 48वें दिन कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप

वहीं, नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता पंडोह महेश राणा का कहना है कि पुल की रिपेयर के लिए एनएचएआई को बोल दिया गया है. नए पुल का डिजाइन अभी अप्रूव नहीं हुआ है. डिजाइन अप्रूव होने के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Intro:भुंतर पुल के जाम ने रुलाए किसान बागवान
पुल की गार्डर भी हुई क्षतिग्रस्तBody:


जिला कुल्लू के भुंतर में संकरे पुल से लगने वाले जाम ने सबके पसीने निकाल दिए है। सुबह से ही भुंतर पुल से जिया व मेन बाजार गड़सा रोड तक गाड़ियों की कतारें लगी रही। यहां तक की दिन भर सेना के ट्रक और एंबुलेंस भी जाम में फंसते नजर आए। पुल की वजह से यहां क़ा जाम आम हो गया है। संकरे पुल से लगने वाले जाम से सब्जियों व फलों के समर सीजन के चलते किसान-बागबान परेशान हैं। वहीं स्थानीय जनता व वाहन चालक पर्यटक सभी जाम में फंस रहे। लगातार बढ़ती ट्रैफिक के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है। पुल पर लगी लोहे की प्लेटें और गाडरें भारी-भरकम वाहनों से हिल चुकी है, जिससे दुर्घटना की आशंका है। भुंतर के ऋषि शर्मा, मनीष कौंडल, रमेश कुमार, रामलाल, छपे राम, अंजना देवी, शालिनी व घनश्याम आदि का कहना है कि बैली ब्रिज के जाम का नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ढीली प्लेटों की आवाज से स्थानीय जनता परेशान है। वहीं जाम के कारण यहां के स्थानीय दुकानदारों का बिज़नेस भी चौपट हो रहा है। जनता ने प्रशासन से हाथीथान से बजौरा फोरलेन सड़क निर्माण को तेजी से समाप्त कर सड़क को वाहनों के लिए जल्द चालू करने की मांग की है। वही, बाईपास से वाहनों को निकालने के लिए दूसरा विकल्प मिलेगा। लोगों ने यहां पर बनने वाले नए पुल के निर्माण में हो रही देरी पर फिर से प्रशासन को घेरा है। नए पुल को लेकर यहां सड़क पर जनता उतर चुकी है, तो वहीं मामला सियासी स्तर पर भी गरमाया है। लेकिन इसके बावजूद राहत कम मिल रही है। जबकि सिंगल लेंन पुल कभी भी धोखा दे सकता है।

Conclusion:बॉक्स

वहीं नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता पंडोह महेश राणा का कहना है कि पुल की रिपेयर के लिए एनएचएआई को बोल दिया है। नए पुल का डिजाइन अभी अप्रूव नहीं हुआ है। डिजाइन अप्रूव होने के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.