ETV Bharat / state

रिपेयर के चलते घंटों बंद रहा धामन पुल, बंजार और आनी जाने वाले लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाला धामन पुल बंद (Traffic disrupted on Dhaman bridge) होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu on Dhaman bridge) ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा प्लेटों को बदला गया है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही पुल से शुरू कर दी गई है.

Dhaman bridge in Kullu
रिपेयर वर्क के चलते 3 घंटे बंद रहा धामन पुल.
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:07 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाला धामन पुल आए दिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. धामन पुल में कभी प्लेट खराब हो जाती है तो कभी इसे रिपेयर करने का सिलसिला शुरू कर दिया जाता है, जिसके चलते यहां लोगों को 4 से 5 घंटे तक रुकना पड़ता है. ऐसे में बंजार तीर्थन व जीभी के साथ-साथ आनी उपमंडल के लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं.

बुधवार को दोपहर के समय नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा पुल की प्लेटों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया. जिससे यहां पर 3 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही रुकी ((Traffic disrupted on Dhaman bridge)) रही और लोगों को यहां पर काफी परेशानी उठानी पड़ी. स्थानीय निवासी झाबे राम, डोला सिंह और गुलाब महंत का कहना है कि 1 साल में करीब 5 बार इस पुल को मरम्मत के नाम पर बंद कर दिया जाता है जो कि सही नहीं है.

अगर सरकार धामन पुल में लोहे के जगह बड़े डबल लेन पुल का निर्माण करें, तो भविष्य में लोगों की यातायात की समस्या (traffic problem in kullu) का भी समाधान होगा और यहां पर बार-बार पुल की रिपेयर से भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी को निजात मिलेगी. यह धामन पुल कभी भी खराब हो जाता है और बंजार आने जाने वाले लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान दें. उन्होंने यहां पर डबल लेन पुल का निर्माण (Construction of Kullu double lane bridge) करने की मांग की. ताकि धामन पुल की समस्या से सराज के लोगों को निजात मिल सके.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना (DC Kullu on Dhaman bridge) है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा धामन पुल की मरम्मत को लेकर पत्राचार किया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा प्लेटों को बदला गया है और अब वाहनों की आवाजाही पुल से शुरू कर दी गई है. पुल की समस्या को लेकर भी सरकार के साथ चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर: श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में 15 मार्च को गौ भक्त सम्मेलन का आयोजन

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाला धामन पुल आए दिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. धामन पुल में कभी प्लेट खराब हो जाती है तो कभी इसे रिपेयर करने का सिलसिला शुरू कर दिया जाता है, जिसके चलते यहां लोगों को 4 से 5 घंटे तक रुकना पड़ता है. ऐसे में बंजार तीर्थन व जीभी के साथ-साथ आनी उपमंडल के लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं.

बुधवार को दोपहर के समय नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा पुल की प्लेटों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया. जिससे यहां पर 3 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही रुकी ((Traffic disrupted on Dhaman bridge)) रही और लोगों को यहां पर काफी परेशानी उठानी पड़ी. स्थानीय निवासी झाबे राम, डोला सिंह और गुलाब महंत का कहना है कि 1 साल में करीब 5 बार इस पुल को मरम्मत के नाम पर बंद कर दिया जाता है जो कि सही नहीं है.

अगर सरकार धामन पुल में लोहे के जगह बड़े डबल लेन पुल का निर्माण करें, तो भविष्य में लोगों की यातायात की समस्या (traffic problem in kullu) का भी समाधान होगा और यहां पर बार-बार पुल की रिपेयर से भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी को निजात मिलेगी. यह धामन पुल कभी भी खराब हो जाता है और बंजार आने जाने वाले लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान दें. उन्होंने यहां पर डबल लेन पुल का निर्माण (Construction of Kullu double lane bridge) करने की मांग की. ताकि धामन पुल की समस्या से सराज के लोगों को निजात मिल सके.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना (DC Kullu on Dhaman bridge) है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा धामन पुल की मरम्मत को लेकर पत्राचार किया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा प्लेटों को बदला गया है और अब वाहनों की आवाजाही पुल से शुरू कर दी गई है. पुल की समस्या को लेकर भी सरकार के साथ चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर: श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में 15 मार्च को गौ भक्त सम्मेलन का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.