मनाली: मौसम के करवट लेते ही पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में बीती रात से हो रही बर्फबारी से पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.
घाटी में हुई बर्फबारी के इस मनमोहक नजारों को देखने के लिए अब पर्यटकों ने भारी संख्या में मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है. इससे एक बार फिर पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं. मनाली में हो रही बर्फबारी से जहां एक तरफ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, दूसरी ओर यह बर्फबारी आम जनता के लिए आफत बन गई है. मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से सड़कों पर वाहन चलाना काफी कठिन हो गया है. सड़क पर बर्फ के जम जाने से फिसलन काफी बढ़ गई है.
इसके अलावा बुधवार को मनाली के पलचान में सड़क पर बर्फ के जम जाने से वाहनों की लंबी कतारें नजर आई. मनाली में हो रही बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भी मनाली आने शुरू हो गए हैं. मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मनाली में बर्फबारी देखने को मिलेगी.