कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जहां बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, बर्फबारी देखने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक भी पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में मनाली के सोलंग नाला में भी बर्फबारी देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक अपने वाहनों में पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार शाम के समय सोलंग नाला में गाड़ी को पास देने के मामले पर पर्यटकों में विवाद हो गया और उसके बाद पर्यटक आपस में भिड़ गए.
वहीं, पर्यटकों के आपस में भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मनाली में भारी बर्फबारी के दौरान किसी बात पर पर्यटकों के दो ग्रुप में किसी बात पर कहासुनी हो गई जो कुछ ही मिनटों में बहसबाजी तक पहुंच गई. चंद मिनटों बाद दोनों तरफ के लोगों में हाथापाई शुरू हो गई. वीडियो मे दोनों ग्रुप के सदस्य मारपीट करते हुए एक-दूसरे को भद्दी गालियां निकाल रहे हैं.
शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि विवाद की वजह टूरिस्टों के एक ग्रुप की ओर से दूसरे पक्ष की गाड़ी को पास न देना रहा. शुरुआती बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया और दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे को पीटने पर उतर गए. टूरिस्टों के जिन दो ग्रुप के बीच मारपीट हुई, वह पंजाब के रहने वाले थे और घूमने के लिए मनाली आए थे. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि उन्हें भी वीडियो के माध्यम से इस मारपीट के बारे में जानकारी मिली है. वहीं, पुलिस अपने स्तर पर भी जांच में जुट गई है. फिलहाल किसी भी पक्ष के द्वारा अभी तक मारपीट का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: अलर्ट के बीच हिमाचल में बदला मौसम, कई क्षेत्रों में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर
ये भी पढ़ें- कुल्लू और लाहौल में बर्फबारी: सोलंग नाला में पर्यटकों ने सुबह उठाया लुत्फ, अब वाहनों पर ब्रेक