ETV Bharat / state

Kullu Tourist Season: कुल्लू में 3 माह के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, जिले में तैनात होगें बटालियन के जवान - Tourist Season

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस कर्मियों की 3 महीने के लिए छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Police holidays canceled due to tourist season in Kullu
कुल्लू में पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस की छुट्टियां रद्द
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 4:12 PM IST

कुल्लू: गर्मियों का आगाज होते ही पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है. प्रदेश भर में भारी संख्या में पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में मई माह में जिला कुल्लू में लाखों सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर दस्तक देंगे. वहीं, पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कुल्लू में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कुल्लू प्रशासन ने भी अपना प्लान तैयार कर लिया है. कुल्लू जिले में आगामी 3 माह के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. जिला कुल्लू में 450 पुलिस जवानों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है और आपात स्थिति में उन्हें छुट्टी दी जाएगी.

कुल्लू मनाली में तैनात होगी अतिरिक्त बटालियन: इसके अलावा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त बटालियन को भी बुलाया गया है और 1 मई से यह बटालियन भी जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दी जाएगी. वहीं, बंजार से लेकर मनाली तक होमगार्ड के 100 जवान भी तैनात किए जाएंगे, ताकि यहां पर पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. जिला कुल्लू में मई माह से लेकर जुलाई माह तक पर्यटन सीजन रहता है. इस दौरान लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं. मैदानी इलाकों में भी समय से पहले ही गर्मी बढ़ने लगी है और अब अटल टनल बनने के बाद मनाली के साथ सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. बीते साल भी यहां 35 लाख देसी व विदेशी सैलानी यहां पहुंचे थे.

गर्मियों में पीक पर होता है पर्यटन सीजन: जिला कुल्लू के कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, बंजार के तीर्थन और जीभी घाटी में पर्यटन सीजन सबसे ज्यादा पीक पर रहता है. ऐसे में वीआईपी लोगों का भी आना जाना यहां लगा रहता है. जिसके लिए पुलिस को भी अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करनी पड़ती है. जिला कुल्लू में ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो बंजार से मनाली और अटल टनल होकर वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के चलते यहां पर जाम लगा रहता है. ऐसे में जाम से निपटना पुलिस प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती रहती है. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक कर्मी की तैनाती की जाती है. लेकिन हजारों की संख्या में पर्यटक वाहनों के आने के चलते यहां आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.

'कुल्लू में पर्यटन सीजन के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द': एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन सीजन में कुल्लू मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों को परेशानी ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी तैनात किए जाएंगे. बटालियन से भी अतिरिक्त जवान जिला कुल्लू आएंगे और 1 मई से उन्हें सभी जगह पर तैनात कर दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन के द्वारा जिला के सभी पुलिस थानों को जिला में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सूचित किया गया है. वहीं, पुलिस वालों को आपातकालीन समय में ही छुट्टी मिल सकेगी. पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में सभी तैनात पुलिसकर्मियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं: Dharamshala G20: वेजिटेबल कलर से गर्म कपड़े बनाने वाले भृगु जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, G-20 सम्मेलन में लगाया स्टॉल

कुल्लू: गर्मियों का आगाज होते ही पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है. प्रदेश भर में भारी संख्या में पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में मई माह में जिला कुल्लू में लाखों सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर दस्तक देंगे. वहीं, पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कुल्लू में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कुल्लू प्रशासन ने भी अपना प्लान तैयार कर लिया है. कुल्लू जिले में आगामी 3 माह के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. जिला कुल्लू में 450 पुलिस जवानों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है और आपात स्थिति में उन्हें छुट्टी दी जाएगी.

कुल्लू मनाली में तैनात होगी अतिरिक्त बटालियन: इसके अलावा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त बटालियन को भी बुलाया गया है और 1 मई से यह बटालियन भी जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दी जाएगी. वहीं, बंजार से लेकर मनाली तक होमगार्ड के 100 जवान भी तैनात किए जाएंगे, ताकि यहां पर पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. जिला कुल्लू में मई माह से लेकर जुलाई माह तक पर्यटन सीजन रहता है. इस दौरान लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं. मैदानी इलाकों में भी समय से पहले ही गर्मी बढ़ने लगी है और अब अटल टनल बनने के बाद मनाली के साथ सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. बीते साल भी यहां 35 लाख देसी व विदेशी सैलानी यहां पहुंचे थे.

गर्मियों में पीक पर होता है पर्यटन सीजन: जिला कुल्लू के कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, बंजार के तीर्थन और जीभी घाटी में पर्यटन सीजन सबसे ज्यादा पीक पर रहता है. ऐसे में वीआईपी लोगों का भी आना जाना यहां लगा रहता है. जिसके लिए पुलिस को भी अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करनी पड़ती है. जिला कुल्लू में ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो बंजार से मनाली और अटल टनल होकर वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के चलते यहां पर जाम लगा रहता है. ऐसे में जाम से निपटना पुलिस प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती रहती है. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक कर्मी की तैनाती की जाती है. लेकिन हजारों की संख्या में पर्यटक वाहनों के आने के चलते यहां आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.

'कुल्लू में पर्यटन सीजन के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द': एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन सीजन में कुल्लू मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों को परेशानी ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी तैनात किए जाएंगे. बटालियन से भी अतिरिक्त जवान जिला कुल्लू आएंगे और 1 मई से उन्हें सभी जगह पर तैनात कर दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन के द्वारा जिला के सभी पुलिस थानों को जिला में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सूचित किया गया है. वहीं, पुलिस वालों को आपातकालीन समय में ही छुट्टी मिल सकेगी. पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में सभी तैनात पुलिसकर्मियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं: Dharamshala G20: वेजिटेबल कलर से गर्म कपड़े बनाने वाले भृगु जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, G-20 सम्मेलन में लगाया स्टॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.