ETV Bharat / state

सेल्फी के चक्कर में ब्यास नदीं में बहा पर्यटक, पंजाब के युवक का मनाली में किया गया रेस्क्यू

author img

By

Published : May 28, 2022, 1:06 PM IST

पंजाब के पठानकोट का रहने वाला युवक सेल्फी लेने के लिए ब्यास नदी किनारे गया पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया. गनीमत यह रही कि वह थोड़ी ही दूरी पर जाकर नदी के बीचो-बीच जाकर फंस गया.स्थानीय लोगों ने इस बारे अग्निशमन विभाग व पुलिस प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू (Rescue of tourist)कर युवक को पुलिस के हवाले किया.

Tourist rescue in Kullu
Tourist rescue in Kullu

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बीते कुछ दिनों से पर्यटकों के ब्यास नदी में मिलने का मामला सामने आ रहे .हालांकि ,अभी तक सभी पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया. ताजा मामला बीती रात का है. पंजाब के पठानकोट का रहने वाला युवक सेल्फी लेने के लिए नदी किनारे गया पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया. गनीमत यह रही कि वह थोड़ी ही दूरी पर जाकर नदी के बीचो-बीच जाकर फंस गया.

रेस्क्यू के बाद युवक पुलिस के हवाले: स्थानीय लोगों ने इस बारे अग्निशमन विभाग व पुलिस प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू (Rescue of tourist)कर युवक को पुलिस के हवाले किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान अहित कुमार ऊर्फ हैप्पी पुत्र सुभाष कुमार R O हाऊस नंबर 365 गांधी चौक ज़िला पठानकोट पंजाब निवासी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है.

वीडियो

नदी-नालों से दूरी की सलाह: वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए पर्यटकों से आग्रह किया कि नदी -नालों के किनारे बिल्कुल ना जाए, क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. वहीं, उन्होंने पर्यटन कारोबारियों से आग्रह किया कि पर्यटकों को नदी -नालों के किनारे जाने से रोके.

ये भी पढ़ें : ACCIDENT: कुल्लू के जीभी में बड़ा हादसा टला, पहाड़ी से टकराया वाहन, 5 पर्यटक घायल

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बीते कुछ दिनों से पर्यटकों के ब्यास नदी में मिलने का मामला सामने आ रहे .हालांकि ,अभी तक सभी पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया. ताजा मामला बीती रात का है. पंजाब के पठानकोट का रहने वाला युवक सेल्फी लेने के लिए नदी किनारे गया पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया. गनीमत यह रही कि वह थोड़ी ही दूरी पर जाकर नदी के बीचो-बीच जाकर फंस गया.

रेस्क्यू के बाद युवक पुलिस के हवाले: स्थानीय लोगों ने इस बारे अग्निशमन विभाग व पुलिस प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू (Rescue of tourist)कर युवक को पुलिस के हवाले किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान अहित कुमार ऊर्फ हैप्पी पुत्र सुभाष कुमार R O हाऊस नंबर 365 गांधी चौक ज़िला पठानकोट पंजाब निवासी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है.

वीडियो

नदी-नालों से दूरी की सलाह: वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए पर्यटकों से आग्रह किया कि नदी -नालों के किनारे बिल्कुल ना जाए, क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. वहीं, उन्होंने पर्यटन कारोबारियों से आग्रह किया कि पर्यटकों को नदी -नालों के किनारे जाने से रोके.

ये भी पढ़ें : ACCIDENT: कुल्लू के जीभी में बड़ा हादसा टला, पहाड़ी से टकराया वाहन, 5 पर्यटक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.