कुल्लू: जिला कुल्लू में बारिश का दौर लगातार जारी है. जिससे जिला कुल्लू के नदी-नालें उफान पर है. जिला के उपमंडल बंजार में जीभी खड्ड में बाढ़ आने के कारण एक व्यक्ति बह गया. पानी मे बहे व्यक्ति की पहचान चुन्नी नाल निवासी जीभी के रूप में हुई है.
व्यक्ति नदी किनारे बने टूरिस्ट हट के रसोईघर में चाय बना रहा था. इसी दौरान खड्ड में आई बाढ़ नें टूरिस्ट हट को अपनी चपेट मे ले लिया. सुचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है.
भारी बारिश के कारण जिला की सैंज घाटी में भी काफी नुकसान हुआ है.घाटी के न्यूली के पास एक पावर प्रोजेक्ट की ओर जाने वाला पुल बाढ़ की चपेट में आ गया है. भारी बारिश के चलते प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, लेकिन उसके बाद भी स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मणिकरण से तीन किलोमीटर आगे भी भूस्खलन के चलते मणिकर्ण बरशेणी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. भूस्खलन के चलते एक व्यक्ति को भी चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.