कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू में महिला से धोखाधड़ी के मामले में चारों आरोपियों को कुल्लू पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस पूछताछ और जांच में पाया गया कि आरोपी कृष्ण के खिलाफ पुलिस थाना हांसी में आईपीसी की धारा 325 के तहत मामला दर्ज है. आरोपी बलजीत को पुलिस थाना हांसी की ओर से गिरफ्तार किया गया था.
इसके अलावा आरोपी राजेश के खिलाफ पीएस नारनोद में आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है. चौथे आरोपी मीनू पर पुलिस स्टेशन हांसी में आईपीसी की धारा 186 के तहत जांच चल रही है.
चारों आरोपियो पर हरियाणा में भी है कई मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं के तहत हरियाणा में मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह में कितने लोगों के साथ ठगी की है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना नियमों की अनदेखी पर सख्ती, पुलिस ने 18 दिन में काटे 800 से ज्यादा चालान