कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में बीती रात के समय माता काली के मंदिर में चोरी हुई है. चोर मंदिर में रखा दान पात्र चुरा कर ले गए हैं. ऐसे में अब मंदिर कमेटी के द्वारा इस बारे पुलिस को सूचना दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी अब चोरों की तलाश में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार 10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा में काली माता के मंदिर में बीती रात के समय यह चोरी की घटना पेश आई.
रात के समय चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ा और मंदिर में रखा दान पात्र अपने साथ ले गए. बीते तीन माह से इस मंदिर का दान पात्र नहीं खोला गया था. ऐसे में मंदिर के पुजारी ने अनुमान लगाया है कि इस दान पात्र में 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा हो सकती है. इसके अलावा चोरों ने माता के मंदिर के पुजारी के कमरे के ताले को भी तोड़ा है. अब चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने भी बंजार पुलिस से मांग रखी है कि जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जाए.
जलोड़ी दर्रा उपमंडल आनी और बंजार को आपस में जोड़ता है. इसके अलावा सैकड़ों वाहन यहां से रोजाना गुजरते हैं और सैलानियों के लिए भी जलोड़ी दर्रा आकर्षण का केंद्र है. ऐसे में दर्रे में माता काली के मंदिर के प्रति भी लोगों में काफी आस्था है. वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि बंजार पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर दिया और चोरों की तलाश की जा रही है. इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों के बारे में सही जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 'पहली शिक्षक मां' कार्यक्रम की शुरुआत, जानें क्या है इसका मकसद