कुल्लू: दशहरा उत्सव के चलते जिला के ढालपुर में सर्कुलर रोड की हालात को सुधारा जाएगा. नगर परिषद कुल्लू ने दशहरा उत्सव के चलते रथ मैदान के साथ लगते सर्कुलर रोड की टूटी टाइलों की मरम्मत जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है.
मरम्मत का काम होने के बाद दशहरा उत्सव के दौरान सर्कुलर रोड से गुजरने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ें. वहीं, सर्कुलर रोड की हालत सुधारने से ढालपुर के मुख्य सड़क पर भी लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.
रथ मैदान के समीप सर्कुलर रोड की टाइलें निकलनें से वाहन चालकों को मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि यह रोड लोक निर्माण विभाग के अधीन आता है, लेकिन समय पर इसकी मरम्मत न होने के कारण नगर परिषद ने यह निर्णय लिया की दशहरा उत्सव में वाहनों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए इसकी मरम्मत की जाएगी.
नगर परिषद कुल्लू जहां रास्तों की मरम्मत करवा रहा है. वहीं, नालियों की हालत को भी सुधारा जा रहा है. बता दें कि दशहरा उत्सव के दौरान सर्कुलर रोड से वन-वे कर दिया जाता है. जिससे वाहन चालकों को राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय, बुरी तरह से परेशान है अन्नदाता'
गर परिषद कुल्लू वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने कहा कि सर्कुलर रोड में टूटी टाइलों की जल्द मरम्मत की जाएगी. जिससे दशहरा उत्सव पर बिना किसी बाधा के ट्रैफिक को यहां से गुजारा जा सकें. उनिहोंने कही कि बिजली व अन्य सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जा रहा है ताकि यहां आने वाले हजारों लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.