कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया. महिला अपने पशुओं के लिए जंगल में चारा लेने गई थी. वहीं, घायल महिला का आनी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग रखी है कि भालू (Bear) को जल्द से जल्द पिंजरे में कैद किया जाए.
मिली जानकारी के अनुसार घाटू पंचायत के शमरानी गांव की महिला प्रेम कली पत्नी नगर दास मंगलवार को घर के समीप वाले जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी. इसी बीच एक भालू (Bear) ने उस पर अचानक बोल दिया और अपने नुकेले पंजों से उसे जगह-जगह नोचकर बुरी तरह से जख्मी कर डाला.
शोर सुनकर भालू भाग खड़ा हुआ
महिला प्रेम कली ने भालू के चंगुल से स्वयं को छुड़ाने का काफी प्रयास किया और उससे गुथमगुथा भी हुई. वह बचाव के लिए जोर-जोर से चिल्लाई. इससे पहले कि ग्रामीण व परिजन उसकी सहायता को वहां पहुंचते, भालू वहां से भाग खड़ा हुआ.
आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह
महिला के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी महिला को उपचार के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया. ग्राम पंचायत घाटू के प्रधान भोगा राम ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन व वन अधिकारियों को सूचित कर जख्मी महिला के उपचार को फौरन आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है.
घटनास्थल पर जल्द लगाया जाएगा पिंजरा
वहीं, इस संबंध में डीएफओ लूहरी केवी नेगी ने बताया कि लोग जंगली जानवरों से सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि भालू को पकड़ने के लिए घटनास्थल पर पिंजरा लगाया जाएगा और भालू के हमले से जख्मी हुई महिला को जल्द उचित सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल नूं छोकरो अनुराग पर बढ़ेगा नरेंद्र मोदी का 'अनुराग', बनेंगे स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री