ETV Bharat / state

मंत्री रामलाल मारकंडा ने किया लाहौल घाटी का दौरा, जल्द होगा अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन - minister ram lal markanda news

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अपने 6 दिवसीय दौरे के दौरान गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि सितंबर के महीने में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा.

मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा
मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:34 PM IST

कुल्लू: कोरोना संकट के बीच प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लाहौल में अपने 6 दिवसीय दौरे के दौरान होटल, कोकसर, शुलिंग एवं केलांग का दौरा किया और जनसमस्याओं का निपटारा किया. इस अवसर पर उन्होंने अटल रोहतांग टनल की तैयारियों को लेकर भी लोगों से बातचीत की.

इस दौरान मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने आगामी टनल उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेते हुए सिस्सू हेलिपैड का निरीक्षण भी किया.

मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि सितंबर के महीने में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा. इसके लिए हमें खुद तैयार होने व सुविधाओं का निर्माण करने की आवश्यकता है. होमस्टे व छोटे होटलों की स्थापना करने की आवश्यकता है, जिससे पर्यटकों को ठहराने की उचित व्यवस्था की जा सके.

आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का यह पहला लाहौल दौरा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कृषि मंत्रालय के चलते पूरी तत्परता से काम किया है. अब तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सहित जनजातीय क्षेत्र लाहौल के लिए विकास का पूरा प्रयास करेंगे.

कुल्लू: कोरोना संकट के बीच प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लाहौल में अपने 6 दिवसीय दौरे के दौरान होटल, कोकसर, शुलिंग एवं केलांग का दौरा किया और जनसमस्याओं का निपटारा किया. इस अवसर पर उन्होंने अटल रोहतांग टनल की तैयारियों को लेकर भी लोगों से बातचीत की.

इस दौरान मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने आगामी टनल उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेते हुए सिस्सू हेलिपैड का निरीक्षण भी किया.

मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि सितंबर के महीने में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा. इसके लिए हमें खुद तैयार होने व सुविधाओं का निर्माण करने की आवश्यकता है. होमस्टे व छोटे होटलों की स्थापना करने की आवश्यकता है, जिससे पर्यटकों को ठहराने की उचित व्यवस्था की जा सके.

आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का यह पहला लाहौल दौरा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कृषि मंत्रालय के चलते पूरी तत्परता से काम किया है. अब तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सहित जनजातीय क्षेत्र लाहौल के लिए विकास का पूरा प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM जयराम किसानों-बागवानों को देंगे करीब 192 करोड़ रुपए की सौगात: बलदेव सिंह भंडारी

ये भी पढ़ें: अद्भुत है युला गांव में मौजूद झील का महत्व, उल्टी टोपी तय करती है लोगों का भविष्य!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.