ETV Bharat / state

राजनीतिक दलों के लिए सुविधा एप की शुरुआत, डीसी ने कुल्लू में बैठक का किया आयोजन - SUVIDHA android app

सुविधा एप की शुरुआत. डीसी कुल्लू ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

जिला उपायुक्त
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 7:16 PM IST

कुल्लू: राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए अनावश्यक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए कुल्लु जिला प्रशासन ने सुविधा सॉफ्टवेयर की शुरुआत की है.

जिला उपायुक्त
dc kullu

सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजनीतिक दलों को जनसभा के लिए मैदान, हॉल की अनुमति, हेलिकॉप्टर की अनुमति और लाइट व साउंड की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करना होगा.इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि उपरोक्त में से किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवारों को तीन दिन पहले सुविधा के लिए आवेदन करना होगा.

जिला उपायुक्त
dc kullu

राजनीतिक दलों को इस सुविधा के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर सुविधा एप को डाउनलोड करने का आग्रह किया गया है. इस संबंध में राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डीसी यूनुस ने कहा कि सुविधा एप में आचार संहिता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध है.

कुल्लू: राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए अनावश्यक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए कुल्लु जिला प्रशासन ने सुविधा सॉफ्टवेयर की शुरुआत की है.

जिला उपायुक्त
dc kullu

सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजनीतिक दलों को जनसभा के लिए मैदान, हॉल की अनुमति, हेलिकॉप्टर की अनुमति और लाइट व साउंड की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करना होगा.इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि उपरोक्त में से किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवारों को तीन दिन पहले सुविधा के लिए आवेदन करना होगा.

जिला उपायुक्त
dc kullu

राजनीतिक दलों को इस सुविधा के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर सुविधा एप को डाउनलोड करने का आग्रह किया गया है. इस संबंध में राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डीसी यूनुस ने कहा कि सुविधा एप में आचार संहिता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध है.

राजनीतिक दलों की सुविधा के लिए ‘सुविधा’ साॅफ्टवेयर: यूनुस
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
कुल्लू
        राजनीतिक दलों अथवा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए अनावश्यक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए ‘सुविधा’ साॅफ्टवेयर की शुरूआत की गई है। सुविधा के माध्यम से राजनीतिक दल जनसभा के लिए मैदान अथवा हाॅल की अनुमति, हैलीकाॅप्टर की अनुमति अथवा लाईट व साउण्ड इत्यादि स्थापित करने के लिए सुविधा साॅफ्टवेयर का ही उपयोग करना होगा। 
इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि उपरोक्त में से किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार को दो-तीन दिन पहले सुविधा पर आवेदन करना होगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से सुविधा को अपने एण्डराॅयड मोबाईल पर डाउनलोड करने का आग्रह किया। इसके अलावा सुविधा को भारतीय चुनाव आयोग की वैबसाइट पर जाकर भी अपना आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुविधा की शुरूआत से राजनीतिक दलों की परेशानी भी कम होगी। इस संबंध में राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार चुनाव को सुविधा का लिंक राजनीतिक दलों को अग्रेषित करने को कहा। 
यूनुस ने कहा कि सुविधा में आचार संहिता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध है कि राजनीतिक दल इस दौरान क्या करें और क्या न करें। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि उन्हें पोस्टर व पैम्फलेट इत्यादि प्रकाशित करवाने से पूर्व इसकी अनुमति संबंधित एसडीएम से प्राप्त करनी होगी और प्रकाशित की गई सामग्री की चार प्रतियां उपलब्ध करवानी होंगी। इसके अलावा इन दलों को पोस्टर चस्पान करने की भी अनुमति लेनी होगी। निजी मकानों में भी पोस्टर चस्पान के लिए मकान मालिक की अनुमति आवश्यक है, अन्यथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरतापूर्वक लिया जाएगा। 
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों को जुलूस इत्यादि निकालने के लिए जिस रूट की एसडीएम द्वारा अनुमति दी जाएगी, उसी रूट का अनुसरण करना होगा। कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर जनसभाएं आयोजित करने अथवा जुलूस निकालने की सूचना पुलिस को देना अनिवार्य है। वाहन को किराए पर लेने से पूर्व इसकी अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा हालांकि इन सभी गतिविधियों पर विभिन्न सर्विलेन्स टीमों की पैनी नज़र रहेगी। 
यूनुस ने कहा कि हैलीकाॅप्टर को उतारने की अनुमति केवल प्राधिकृत व चिन्हित हैलीपैडों के लिए ही दी जाएगी। हैलीकाॅप्टर हर कहीं निजी भूमि पर बड़े मैदान में नहीं उतारा जा सकेगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से नये मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनवाने में सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर फाॅर्म नम्बर 6 उपलब्ध करवाए गए हैं और इन्हें पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं अथवा अन्य पात्र व्यक्तियों से भरवाकर उनके फोटो पहचान पत्र बनवाएं। उन्होंने कहा कि अब केवल नये मतदाता ही सूचियों में शामिल होंगे, किसी प्रकार की दुरूस्ती नहीं करवाई जा सकती न ही नाम कटवाया जा सकेगा। 
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।    
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.