कुल्लू: राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए अनावश्यक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए कुल्लु जिला प्रशासन ने सुविधा सॉफ्टवेयर की शुरुआत की है.
सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजनीतिक दलों को जनसभा के लिए मैदान, हॉल की अनुमति, हेलिकॉप्टर की अनुमति और लाइट व साउंड की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करना होगा.इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि उपरोक्त में से किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवारों को तीन दिन पहले सुविधा के लिए आवेदन करना होगा.
राजनीतिक दलों को इस सुविधा के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर सुविधा एप को डाउनलोड करने का आग्रह किया गया है. इस संबंध में राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डीसी यूनुस ने कहा कि सुविधा एप में आचार संहिता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध है.