ETV Bharat / state

बर्फ में ठंडे पानी के झरने के नीचे नहा रहे सनी दियोल, वायरल वीडियो - सनी देओल मनाली में

बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल मनाली में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. सनी देओल के बिना कमीज के झरने के पास टहलने और नहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.सनी देओल ने मनाली फार्म हाउस ले रखा है.

Sunny Deol in Manali
माईनस तापमान में ठंडे पानी से नहा रहे सनी दियोल.
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:25 AM IST

मनाली: बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो मनाली में शूट किया गया है. सन्नी देओल वीडियो में बर्फ के बीच माइन्स टेंपरेचर में ठंडे पानी के झरने के नीचे नहा रहा हैं. हलांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो रिर्पोर्ट.

बता दें कि सनी देओल को मनाली से काफी लगाव है. मनाली को वो अपना दूसरा घर भी मनाते हैं. मनाली के नजदीक भुंतर एयरपोर्ट होने के चलते वह अकसर मनाली आते-जाते रहते हैं. सनी देओल ने मनाली के पास वामतट मार्ग पर सेब के बगीचे में किराए पर एक फार्म हाउस ले रखा है. पिछले सात सालों से सनी फार्म हाउस में छुट्टियां मनाने आते रहते हैं.

कुछ साल पहले सनी मनाली में खुद का घर बनाने और जमीन खरीदने के लिए तत्कालीन मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर से मिलने उनके घर जोगिंद्रनगर पहुंच गए थे, लेकिन बात न बन पाने पर वह किराए का फार्म हाउस लेकर मनाली में रहने लगे. सनी देओल के अलावा धर्मेंद्र, मां प्रकाश कौर और भाई बॉबी देओल भी मनाली आते रहते हैं.

मनाली: बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो मनाली में शूट किया गया है. सन्नी देओल वीडियो में बर्फ के बीच माइन्स टेंपरेचर में ठंडे पानी के झरने के नीचे नहा रहा हैं. हलांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो रिर्पोर्ट.

बता दें कि सनी देओल को मनाली से काफी लगाव है. मनाली को वो अपना दूसरा घर भी मनाते हैं. मनाली के नजदीक भुंतर एयरपोर्ट होने के चलते वह अकसर मनाली आते-जाते रहते हैं. सनी देओल ने मनाली के पास वामतट मार्ग पर सेब के बगीचे में किराए पर एक फार्म हाउस ले रखा है. पिछले सात सालों से सनी फार्म हाउस में छुट्टियां मनाने आते रहते हैं.

कुछ साल पहले सनी मनाली में खुद का घर बनाने और जमीन खरीदने के लिए तत्कालीन मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर से मिलने उनके घर जोगिंद्रनगर पहुंच गए थे, लेकिन बात न बन पाने पर वह किराए का फार्म हाउस लेकर मनाली में रहने लगे. सनी देओल के अलावा धर्मेंद्र, मां प्रकाश कौर और भाई बॉबी देओल भी मनाली आते रहते हैं.

Intro:माईनस तापमान में ठंडे पानी से नहा रहे सन्नी दियोल
मनाली में झरने से नहाने का वीडियो वायरलBody:





पर्यटन नगरी मनाली में माइनस डिग्री तापमान में बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल झरने के नीचे नहाए। बिना कमीज के झरने के पास टहलते और फिर नहाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। सनी देओल इन दिनों मनाली में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। सनी देओल ने मनाली के पास वामतट मार्ग पर सेब के बगीचे में फार्म हाउस ले रखा है। जहां वे पिछले सात साल छुट्टियां मनाने आते रहते हैं। मनाली होटेलियर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सनी देओल को मनाली से काफी लगाव है। उन्होंने मनाली में फार्म हाउस भी ले रखा है। मनाली के नजदीक भुंतर एयरपोर्ट होने के चलते वे अकसर यहां आते-जाते रहते हैं। सनी देओल का मनाली के लेकर खास लगाव है। Conclusion:

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मनाली में अपना खुद का घर बनाने और जमीन खरीदने के लिए वे कुछ साल पहले तत्कालीन मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर से मिलने उनके घर जोगिंद्रनगर पहुंच गए थे। लेकिन बात न बन पाने पर वे किराए का फार्म हाउस लेकर यहां रहने लगे। सनी देओल के अलावा धर्मेंद्र, सनी की मां प्रकाश कौर और भाई बॉबी देओल भी आते रहते हैं।
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.