कुल्लूः जिला कुल्लू में एसपी गौरव सिंह कुल्लू में नशे को खात्म कने को लेकर कार्रवाई में जुटे हुए हैं. साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कुल्लू अस्पताल में रक्तदान कर एक बार फिर एक मरीज को जीवन दान दिया है.
बता दें कि इससे पहले भी एसपी गौरव सिंह कुल्लू अस्पताल में रक्तदान कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल्लू अस्पताल में भर्ती एक महिला पुष्पा सूद को चार यूनिट ए पॉजिटिव खून की जरूरत थी. जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो वह तुरंत अपने कार्यालय से कुल्लू अस्पताल पहुंच गए. ब्लड बैंक की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एसपी गौरव सिंह ने रक्तदान कर महिला की सहायता की.
एसपी कुल्लू ने युवाओं से आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहें और समाज में लोगों की जरूरतों को पूरा करने में अपना सहयोग देते रहें. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति अपने जीवन में कई जिंदगियों को बचा सकता है और एक स्वस्थ शरीर से निकला दूसरे व्यक्ति को स्वस्थ जीवन दे सकता है.