कुल्लू: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार से ज्यादा हो गई है. मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रदेश सरकार की ओर से दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. करीब 40 दिन बाद दुकानें खुलने से लोगों को राहत मिली है. जिला कुल्लू में कर्फ्यू में छूट मिलते ही अधिकतर लोग बाजार की तरफ निकल पड़े और रोजमर्रा की चीजें खरीदने में व्यस्त रहे. इस दौरान बाजार में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं, वाहनों की आवाजाही को भी कंट्रोल करने के लिए एसपी कुल्लू को बाजार में निकलना पड़ा. एसपी कुल्लू गौरव सिंह भी पुलिस टीम के साथ शहर का निरीक्षण करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कुल्लू शहर में वाहनों की आवाजाही के लिए कुछ सड़क मार्ग भी चिन्हित किए. कुछ बाजारों को भी वनवे किया गया, जिससे प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए कर्फ्यू के नियमों का भी पालन किया जा सके.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पहले दिन ही बाजारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने के भी निर्देश जारी किए गए. शहर में वाहनों का दवाब कम करने के लिए एक अलग से रणनीति तैयार की जाएगी, जिससे बाजारों में लोगों की भीड़ व वाहन एक साथ से सड़कों से न गुजर पाए.
गौर रहे कि कुल्लू शहर सहित अन्य बाजारों में भी रौनक लौटनी शुरू हो गई है और अन्य दुकानें खुलने के चलते भी लोगों ने खरीदारी के लिए दुकानों का रुख करना शुरू कर दिया है. इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी. कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने और किसी आपातकालीन स्थिति में घरों से बाहर निकल सकते थे.