ETV Bharat / state

Kullut Campaign: भारी बारिश में रोशनी से नहाया बुजुर्ग का घर, रंग लाई जिला परिषद अध्यक्ष की मेहनत

जिला कुल्लू में जिला परिषद कुल्लू द्वारा चलाए गए कुल्लूत अभियान के तहत दोहरा नाला में एक बुजुर्ग का घर भी रोशन हुआ है. जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने भारी बारिश के बीच बुजुर्ग के छोटे से घर में सोलर लाइट लगाई. जिसके बाद बुजुर्ग ने जिला परिषद अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया.

Solar lights installed in elderly house Under Kullut campaign during heavy rains in Kullu.
भारी बारिश में रोशनी से नहाया बुजुर्ग का घर.
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:02 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की हर पंचायत तक पहुंचने के लिए जहां जिला परिषद कुल्लू द्वारा कुल्लूत अभियान चलाया गया है. वहीं, इस दौरान पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है. इसी कड़ी में महाराजा कोठी के दोहरा नाला में एक बुजुर्ग के घर में भी सालों बाद रोशनी हुई. जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने भारी बारिश के बीच बुजुर्ग के छोटे से घर में सोलर लाइट लगाई, ताकि रात के समय बुजुर्ग अंधेरे में ना रहे.

आर्थिक बदहाली के कारण नहीं है घर में बिजली का मीटर: दोहरा नाला के रहने वाले बुजुर्ग बहादुर सिंह अपने घर में अकेले रह रहे हैं और आर्थिक रुप से कमजोर होने के चलते वह अपने घर में बिजली का मीटर भी नहीं लगा पाए थे. इससे पहले बुजुर्ग अपने रिश्तेदारों के घर रहते थे, लेकिन पिछले करीब 20 सालों से वह अकेले अपने छोटे से लकड़ी के मकान में रह रहे हैं. बुजुर्ग की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. जिस कारण वह अपने घर में बिजली का मीटर लगाने के लिए दस्तावेज की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए.

भारी बारिश में रोशनी से नहाया बुजुर्ग का घर: ऐसे में जिला परिषद सदस्य गुलाबचंद के द्वारा बहादुर सिंह को ढालपुर लाया गया और जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बुजुर्ग की समस्या को सुना. वहीं, समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार भारी बारिश में चलकर बुजुर्ग के घर पहुंचे और वहां पर अब एक सोलर लाइट स्थापित की गई है.

Solar lights installed in elderly house Under Kullut campaign during heavy rains in Kullu.
कुल्लू में भारी बारिश में बुजुर्ग के घर में लगाई सोलर लाईट.

'कुल्लूत अभियान के तहत हर घर से जुड़ने का प्रयास': जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बताया कि वह कुल्लूत अभियान के तहत हर घर से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं और जो भी समस्याएं ग्रामीणों को पेश आ रही हैं, उसका भी समाधान किया जा रहा है. बुजुर्ग के घर पर लाइट ने होने के कारण बहुत समस्या होती थी. ऐसे में अब यहां पर एक सोलर लाइट स्थापित कर दी गई है और आने वाले समय में बुजुर्ग बहादुर सिंह की अन्य तरीके से भी मदद की जाएगी.

बुजुर्ग ने जताया जिला परिषद अध्यक्ष का आभार: वहीं, बुजुर्ग बहादुर सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब उन्हें रात में अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा. उन्हें उम्मीद है कि जिला परिषद के माध्यम से उन्हें अन्य प्रकार से भी मदद उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े.

ये भी पढ़े: अटल टनल के पास बर्फ में फंसे 500 वाहन किए गए रेस्क्यू, Snowfall के चलते सड़क पर बढ़ी फिसलन

कुल्लू: जिला कुल्लू की हर पंचायत तक पहुंचने के लिए जहां जिला परिषद कुल्लू द्वारा कुल्लूत अभियान चलाया गया है. वहीं, इस दौरान पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है. इसी कड़ी में महाराजा कोठी के दोहरा नाला में एक बुजुर्ग के घर में भी सालों बाद रोशनी हुई. जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने भारी बारिश के बीच बुजुर्ग के छोटे से घर में सोलर लाइट लगाई, ताकि रात के समय बुजुर्ग अंधेरे में ना रहे.

आर्थिक बदहाली के कारण नहीं है घर में बिजली का मीटर: दोहरा नाला के रहने वाले बुजुर्ग बहादुर सिंह अपने घर में अकेले रह रहे हैं और आर्थिक रुप से कमजोर होने के चलते वह अपने घर में बिजली का मीटर भी नहीं लगा पाए थे. इससे पहले बुजुर्ग अपने रिश्तेदारों के घर रहते थे, लेकिन पिछले करीब 20 सालों से वह अकेले अपने छोटे से लकड़ी के मकान में रह रहे हैं. बुजुर्ग की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. जिस कारण वह अपने घर में बिजली का मीटर लगाने के लिए दस्तावेज की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए.

भारी बारिश में रोशनी से नहाया बुजुर्ग का घर: ऐसे में जिला परिषद सदस्य गुलाबचंद के द्वारा बहादुर सिंह को ढालपुर लाया गया और जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बुजुर्ग की समस्या को सुना. वहीं, समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार भारी बारिश में चलकर बुजुर्ग के घर पहुंचे और वहां पर अब एक सोलर लाइट स्थापित की गई है.

Solar lights installed in elderly house Under Kullut campaign during heavy rains in Kullu.
कुल्लू में भारी बारिश में बुजुर्ग के घर में लगाई सोलर लाईट.

'कुल्लूत अभियान के तहत हर घर से जुड़ने का प्रयास': जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बताया कि वह कुल्लूत अभियान के तहत हर घर से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं और जो भी समस्याएं ग्रामीणों को पेश आ रही हैं, उसका भी समाधान किया जा रहा है. बुजुर्ग के घर पर लाइट ने होने के कारण बहुत समस्या होती थी. ऐसे में अब यहां पर एक सोलर लाइट स्थापित कर दी गई है और आने वाले समय में बुजुर्ग बहादुर सिंह की अन्य तरीके से भी मदद की जाएगी.

बुजुर्ग ने जताया जिला परिषद अध्यक्ष का आभार: वहीं, बुजुर्ग बहादुर सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब उन्हें रात में अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा. उन्हें उम्मीद है कि जिला परिषद के माध्यम से उन्हें अन्य प्रकार से भी मदद उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े.

ये भी पढ़े: अटल टनल के पास बर्फ में फंसे 500 वाहन किए गए रेस्क्यू, Snowfall के चलते सड़क पर बढ़ी फिसलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.