ETV Bharat / state

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल की चोटियों पर हल्का हिमपात - snowfall in kullu

जिला लाहौल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर शनिवार को हल्का हिमपात हुआ. वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. मौसम के बदले मिजाज से मनाली व लाहौल घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.

snowfall  in  Lahaul spiti
लाहौल में बर्फबारी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:03 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर शनिवार को हल्का हिमपात हुआ, वहीं निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. मौसम के बदले मिजाज से मनाली व लाहौल घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.

जानकारी के अनुसार मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ.

वहीं, चोटियों पर हल्के हिमपात से मनाली का मौसम ठंडा हो गया है. इसे सर्दियों का आगाज भी माना जा रहा है. बता दें कि अक्तूबर में बारिश होने पर मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो जाता है.

घाटी के लोगों का कहना है कि ऊंची चोटियों पर हिमपात से अब सर्दी का आगाज हो गया है. चोटियों पर हुए हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे बचने के लिए लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के कुफरीधार में ढाई मंजिला मकान जलकर राख, तीन परिवार हुए बेघर

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर शनिवार को हल्का हिमपात हुआ, वहीं निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. मौसम के बदले मिजाज से मनाली व लाहौल घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.

जानकारी के अनुसार मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ.

वहीं, चोटियों पर हल्के हिमपात से मनाली का मौसम ठंडा हो गया है. इसे सर्दियों का आगाज भी माना जा रहा है. बता दें कि अक्तूबर में बारिश होने पर मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो जाता है.

घाटी के लोगों का कहना है कि ऊंची चोटियों पर हिमपात से अब सर्दी का आगाज हो गया है. चोटियों पर हुए हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे बचने के लिए लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के कुफरीधार में ढाई मंजिला मकान जलकर राख, तीन परिवार हुए बेघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.