ETV Bharat / state

शुक्रवार को सैलानियों के लिए बंद रही अटल टनल, जोखिम भरा हुआ मनाली-केलांग मार्ग पर सफर

अटल टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में हुई बर्फबारी के चलते शुक्रवार को अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रही. सड़क में बर्फ जमने के चलते मनाली-केलांग मार्ग पर सफर जोखिम भरा हो गया.

snowfall-in-tourism-city-manali
फोटो.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 4:02 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में हुई बर्फबारी के चलते शुक्रवार को अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रही. वहीं, हिमपात के बाद मनाली-केलांग सड़क में बर्फ जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है.

फोर व्हील ड्राइव वाहन चलने भी हुए मुश्किल

सुबह के समय फोर व्हील ड्राइव वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वीरवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच 400 से अधिक पर्यटक वाहनों ने पर्यटनस्थल सिस्सू में दस्तक दी. सिस्सू में बर्फ की हल्की परत बिछी थी. जिस पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया.

वीडियो.

पर्यटकों ने बर्फ का लिया आनंद

पर्यटकों ने बर्फ के खेलों का आनंद लिया व फोटोग्राफी कर शीत मरुस्थल लाहुल घाटी को कैमरे में कैद किया. वहीं, शुक्रवार को मनाली-केलांग सड़क में बर्फ जमने के कारण सुबह के समय फोर व्हील ड्राइव वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बंजार के जलोड़ी दर्रे पर भी हुआ हिमपात

शुक्रवार को दोपहर बाद फिर मौसम खराब हो गया और ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हो गया. बंजार के जलोड़ी दर्रे पर भी हिमपात के बाद सफर खतरनाक बना हुआ है. सोलंग नाला से आगे भी पर्यटकों को फिलहाल नहीं भेजा जा रहा है. क्योंकि सड़क पर बर्फ जमी होने के चलते वाहनों के फिसलने का खतरा भी अधिक हो गया है.

डीएसपी मनाली ने दी जानकारी

डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि टनल पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी.

पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में हुई बर्फबारी के चलते शुक्रवार को अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रही. वहीं, हिमपात के बाद मनाली-केलांग सड़क में बर्फ जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है.

फोर व्हील ड्राइव वाहन चलने भी हुए मुश्किल

सुबह के समय फोर व्हील ड्राइव वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वीरवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच 400 से अधिक पर्यटक वाहनों ने पर्यटनस्थल सिस्सू में दस्तक दी. सिस्सू में बर्फ की हल्की परत बिछी थी. जिस पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया.

वीडियो.

पर्यटकों ने बर्फ का लिया आनंद

पर्यटकों ने बर्फ के खेलों का आनंद लिया व फोटोग्राफी कर शीत मरुस्थल लाहुल घाटी को कैमरे में कैद किया. वहीं, शुक्रवार को मनाली-केलांग सड़क में बर्फ जमने के कारण सुबह के समय फोर व्हील ड्राइव वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बंजार के जलोड़ी दर्रे पर भी हुआ हिमपात

शुक्रवार को दोपहर बाद फिर मौसम खराब हो गया और ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हो गया. बंजार के जलोड़ी दर्रे पर भी हिमपात के बाद सफर खतरनाक बना हुआ है. सोलंग नाला से आगे भी पर्यटकों को फिलहाल नहीं भेजा जा रहा है. क्योंकि सड़क पर बर्फ जमी होने के चलते वाहनों के फिसलने का खतरा भी अधिक हो गया है.

डीएसपी मनाली ने दी जानकारी

डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि टनल पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी.

पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.