ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित, प्रशासन की अपील- चोरी छिपे न जाएं श्रद्धालु

श्रीखंड महादेव की यात्रा (Shrikhand mahadev yatra) इस वर्ष भी नहीं होगी. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के चलते यात्रा पर रोक लगा दी गई है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि कोई भी श्रद्धालु चोरी-छिपे जाने का प्रयास न करें. उपायुक्त ने कहा लोग श्रीखंड यात्रा पर न जाएं इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है. निगरानी के लिए श्रीखंड जाने वाले दो रास्तों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

Shrikhand mahadev yatra postponed
श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित.
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:06 PM IST

कुल्लू: दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा इस वर्ष भी नहीं होगी. कोरोना के चलते ये यात्रा इस साल भी स्थगित कर दी गई है. सरकार और प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.

'श्रद्धालु चोरी छिपे न करें यात्रा'

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने अपील की है कि लोग चोरी छिपे यात्रा न करें. इसमें जान का खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी (Corona Virus) के चलते लोग सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें. प्रशासन आम जन की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. उनका कहना है कि हर साल इस यात्रा से पहले तैयारियों को लेकर बैठक की जाती है.

यात्रा से पहले की जाती है जांच

डीसी शुतोष गर्ग कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा से पहले मार्ग को जांचा जाता है और फिर श्रद्धालुओं को मार्ग में किसी तरह को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाए जाते हैं. यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है. जोकि इस बार कोविड के चलते नहीं हो पाया है. इसलिए इस यात्रा का जोखिम और भी बढ़ जाता है.

उपायुक्त ने कहा इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोग श्रीखंड यात्रा पर न जाएं. इसके चलते श्रीखंड जाने वाले दो रास्तों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. जाओं और सिंघगाड में पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी. इस संबंध में पुलिस विभाग को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

एसडीएम आनी चेत सिंह की श्रद्धालुओं से अपील

एसडीएम आनी चेत सिंह (SDM Anni Chet Singh) ने अपील की है कि लोग आदेशों की अनदेखी न करें. उन्होंने कहा पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 के चलते यात्रा को रोकना पड़ा है. इस संबंध में सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा है कि यदि लोग आदेशों की अवहेलना कर यात्रा पर जाते हैं तो इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है! क्यों नेहरिया पर कार्रवाई नहीं चाहती ओशीन, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें: भारत से UAE शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप अब धर्मशाला में नहीं होगा मैच, फैन्स और कारोबारी निराश

कुल्लू: दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा इस वर्ष भी नहीं होगी. कोरोना के चलते ये यात्रा इस साल भी स्थगित कर दी गई है. सरकार और प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.

'श्रद्धालु चोरी छिपे न करें यात्रा'

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने अपील की है कि लोग चोरी छिपे यात्रा न करें. इसमें जान का खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी (Corona Virus) के चलते लोग सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें. प्रशासन आम जन की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. उनका कहना है कि हर साल इस यात्रा से पहले तैयारियों को लेकर बैठक की जाती है.

यात्रा से पहले की जाती है जांच

डीसी शुतोष गर्ग कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा से पहले मार्ग को जांचा जाता है और फिर श्रद्धालुओं को मार्ग में किसी तरह को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाए जाते हैं. यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है. जोकि इस बार कोविड के चलते नहीं हो पाया है. इसलिए इस यात्रा का जोखिम और भी बढ़ जाता है.

उपायुक्त ने कहा इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोग श्रीखंड यात्रा पर न जाएं. इसके चलते श्रीखंड जाने वाले दो रास्तों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. जाओं और सिंघगाड में पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी. इस संबंध में पुलिस विभाग को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

एसडीएम आनी चेत सिंह की श्रद्धालुओं से अपील

एसडीएम आनी चेत सिंह (SDM Anni Chet Singh) ने अपील की है कि लोग आदेशों की अनदेखी न करें. उन्होंने कहा पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 के चलते यात्रा को रोकना पड़ा है. इस संबंध में सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा है कि यदि लोग आदेशों की अवहेलना कर यात्रा पर जाते हैं तो इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है! क्यों नेहरिया पर कार्रवाई नहीं चाहती ओशीन, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें: भारत से UAE शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप अब धर्मशाला में नहीं होगा मैच, फैन्स और कारोबारी निराश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.