ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरू, 500 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

श्रीखण्ड महादेव यात्रा में हर पड़ाव पर चिकित्सकों की टीम, रेस्क्यू टीम, हिमाचल पुलिस जवान, होमगार्ड सहित स्थानीय सेवामण्डल संगठन सेवा में कार्यरत हैं. श्रीखंड यात्रा को लेकर इस बार भारी बर्फबारी के बावजूद भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.

श्रीखंड महादेव यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरू
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 5:01 PM IST

कुल्लू: उत्तरी भारत की सबसे कठिनतम श्रीखंड कैलाश यात्रा प्रशासन द्वारा सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू कर दी गई. इस यात्रा का विधिवत शुभारम्भ क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में विधिवत पूजा अर्चना की.

बेस कैम्प सिंहगाड़ से पहले दिन 200 श्रद्वालुओं के पहले जत्थे को चिकित्सीय जांच के बाद हरी झंडी दिखाकर श्रीखंड की ओर रवाना किया. विधायक ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को इस धार्मिक यात्रा की बधाई दी और कहा कि आनी वाहय सराज क्षेत्र के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि यहां की छोटी काशी निरमंड में उतरी भारत की सबसे कठितम श्रीखंड कैलाश धार्मिक यात्रा पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है.

kullu, Shreekhand Mahadev, Shreekhand Mahadev Yatra started
श्रीखंड महादेव यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरू

विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि सरकार ने इस यात्रा को श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के अधीन लाकर, इसे प्रशासन के बेहतर प्रवंध और देखरेख में शुरू किया है. उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों की कोई कमी नहीं है. इन स्थलों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए इसके प्रारूप को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है.

विधायक ने कहा कि श्रीखंड यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए सरकार द्वारा प्रशासन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. विधायक ने कहा कि श्रीखण्ड कैलाश यात्रा के मार्ग में आने वाले पड़ाव सिंहगाड़,बराठीनाला,थाचडु, कालीघाटी, भीमतलाई, कुनशा, भीमडवारी, पार्वतीबाग, नैन सरोवर, भीमवही सहित श्रीखण्ड महोदव दर्शन करने का पूरा विवरण भी श्रद्धालुओं को स्मारिका के माध्यम से दी जा रही है.

श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिहं ने बताया कि यात्रा के बेस कैम्प सिंहगाड़ में सोमवार को विधिवत पूजा अराधना के साथ श्रीखण्ड महादेव यात्रा को शुरू किया गया है. जिसका विधिवत शुभारम्भ स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर ने किया, जिन्होंने 200 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्धारा श्रीखण्ड महादेव यात्रा के लिए सिंहगाड में मेडिकल चैकअप, पंजीकरण, सहायता, सुरक्षा के पूरे इतंजाम किए गए हैं. बेसकैम्प सिंहगाड़ में सभी यात्रियों को पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है.

kullu, Shreekhand Mahadev, Shreekhand Mahadev Yatra started
श्रीखंड महादेव यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरू

श्रीखण्ड महादेव यात्रा में हर पड़ाव पर चिकित्सकों की टीम, रेस्क्यू टीम, हिमाचल पुलिस जवान, होमगार्ड सहित स्थानीय सेवामण्डल संगठन सेवा में कार्यरत हैं. एसडीएम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा को लेकर इस बार भारी बर्फबारी के बावजूद भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- बुलंद हौसलों की ऊंची उड़ान, दिव्यांगता को मात देकर डॉक्टर बनेगा रजत

कुल्लू: उत्तरी भारत की सबसे कठिनतम श्रीखंड कैलाश यात्रा प्रशासन द्वारा सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू कर दी गई. इस यात्रा का विधिवत शुभारम्भ क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में विधिवत पूजा अर्चना की.

बेस कैम्प सिंहगाड़ से पहले दिन 200 श्रद्वालुओं के पहले जत्थे को चिकित्सीय जांच के बाद हरी झंडी दिखाकर श्रीखंड की ओर रवाना किया. विधायक ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को इस धार्मिक यात्रा की बधाई दी और कहा कि आनी वाहय सराज क्षेत्र के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि यहां की छोटी काशी निरमंड में उतरी भारत की सबसे कठितम श्रीखंड कैलाश धार्मिक यात्रा पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है.

kullu, Shreekhand Mahadev, Shreekhand Mahadev Yatra started
श्रीखंड महादेव यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरू

विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि सरकार ने इस यात्रा को श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के अधीन लाकर, इसे प्रशासन के बेहतर प्रवंध और देखरेख में शुरू किया है. उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों की कोई कमी नहीं है. इन स्थलों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए इसके प्रारूप को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है.

विधायक ने कहा कि श्रीखंड यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए सरकार द्वारा प्रशासन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. विधायक ने कहा कि श्रीखण्ड कैलाश यात्रा के मार्ग में आने वाले पड़ाव सिंहगाड़,बराठीनाला,थाचडु, कालीघाटी, भीमतलाई, कुनशा, भीमडवारी, पार्वतीबाग, नैन सरोवर, भीमवही सहित श्रीखण्ड महोदव दर्शन करने का पूरा विवरण भी श्रद्धालुओं को स्मारिका के माध्यम से दी जा रही है.

श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिहं ने बताया कि यात्रा के बेस कैम्प सिंहगाड़ में सोमवार को विधिवत पूजा अराधना के साथ श्रीखण्ड महादेव यात्रा को शुरू किया गया है. जिसका विधिवत शुभारम्भ स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर ने किया, जिन्होंने 200 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्धारा श्रीखण्ड महादेव यात्रा के लिए सिंहगाड में मेडिकल चैकअप, पंजीकरण, सहायता, सुरक्षा के पूरे इतंजाम किए गए हैं. बेसकैम्प सिंहगाड़ में सभी यात्रियों को पंजीकरण करना अनिवार्य किया गया है.

kullu, Shreekhand Mahadev, Shreekhand Mahadev Yatra started
श्रीखंड महादेव यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरू

श्रीखण्ड महादेव यात्रा में हर पड़ाव पर चिकित्सकों की टीम, रेस्क्यू टीम, हिमाचल पुलिस जवान, होमगार्ड सहित स्थानीय सेवामण्डल संगठन सेवा में कार्यरत हैं. एसडीएम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा को लेकर इस बार भारी बर्फबारी के बावजूद भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- बुलंद हौसलों की ऊंची उड़ान, दिव्यांगता को मात देकर डॉक्टर बनेगा रजत

Intro:कुल्लू
सावन में करो भोले के दीदार
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्व श्रीखण्ड महादेव यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरूBody:
विधायक किशोरीलाल सागर ने 500 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
कुल्लू
उतरी भारत की सबसे कठिनतम श्रीखंड कैलाश यात्रा प्रशासन द्वारा
सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू कर दी गई। इस यात्रा का विधिवत शुभारम्भ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक किशोरीलाल सागर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में विधिवत पूजा अर्चना की। वही, बेस कैम्प सिंहगाड से पहले दिन 200 श्रद्वालुओं के पहले जत्थे को चिकित्सीय जांच के बाद हरी झंडी दिखाकर
श्रीखंड की ओर रवाना किया। विधायक ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को इस धार्मिक यात्रा की बधाई दी और कहा कि आनी वाहय सराज क्षेत्र के लिए यह
बडे गौरव की बात है कि यहां की छोटी काशी निरमंड में उतरी भारत की सबसे कठितम श्रीखंड कैलाश धार्मिक यात्रा पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है।
विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि सरकार ने इस यात्रा को श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के अधीन लाकर, इसे प्रशासन के बेहतर प्रवंध और देखरेख में शुरू
किया है।उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों की कोई कमी नहीं। इन स्थलों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए
इसके प्रारूप् को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है।
विधायक ने कहा किवश्रीखंड यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए सरकार द्धारा
प्रशासन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। विधायक ने कहा कि श्रीखण्ड कैलाश यात्रा के मार्ग में आने वाले पडाव सिंहगाड,बराठीनाला,थाचडु,कालीघाटी,भीमतलाई,कुनशा,भीमडवारी,पार्वतीबाग,नैन सरोवर,भीमवही सहित श्रीखण्ड महोदव दर्शन करने का पूरा विवरण भी श्रद्धालुओं को स्मारिका के माध्यम से दी जा रही है।
वहीं श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेतसिहं ने बताया कि यात्रा के बेस कैम्प
सिंहगाड में सोमवार को विधिवत पूजा अराधना के साथ श्रीखण्ड महादेव यात्रा को शुरू किया गया है। जिसका विधिवत शुभारम्भ स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर ने किया,जिन्होंने 200 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने बताया कि प्रशासन द्धारा श्रीखण्ड महादेव यात्रा के लिए सिंहगाड में मेडीकल चैकअप,पंजीकरण,सहायता,सुरक्षा के पुरे इन्तजाम किए गए है। बेसकैम्प सिंहगाड में सभी यात्रीयों को पजींकरण करना अनिवार्य किया गया है। Conclusion:श्रीखण्ड महादेव यात्रा में हर पडाव पर चिकित्सकों की
टीम,रेस्क्यू टीम,हिमाचल पुलिस जबान,होमगार्ड सहित स्थानीय सेवामण्डल संगठन सेवा में कार्यरत है। एसडीएम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा को लेकर इस बार भारी बर्फबारी के बावजूद भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.