ETV Bharat / state

कुल्लू प्रशासन के फैसले पर दुकानदारों ने जताया ऐतराज, कही ये बात - कुल्लू प्रशासन

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर वैकल्पिक दिनों में दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है. बुधवार को प्रशासन के आदेश पर बाजार में बाईं तरफ की दुकानें खुली, लेकिन सरवरी बस अड्डे के पास दोनों ओर की दुकानें खुली, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया.

shopkeepers objected to kullu administration's decision
प्रशासन के फैसले पर दुकानदारों ने जताया ऐतराज
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:07 PM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर व सरवरी में कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर वैकल्पिक दिनों में दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है. बुधवार को प्रशासन के आदेश पर बाजार में बाईं तरफ की दुकानें खुली, लेकिन सरवरी बस अड्डे के पास दोनों ओर की दुकानें खुली, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया.

व्यापारियों ने प्रशासन के इस निर्णय पर भी आपत्ति जाहिर की है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को दोनों तरफ की दुकानें खुली रखनी चाहिए थी या फिर उन्हें पूरा बाजार ही बंद रखना चाहिए था, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. प्रशासन को ढालपुर आने वाले लोगों को मैदान की तरफ भेजने के लिए वन वे की व्यवस्था करनी चाहिए थी. ताकि बाजार भी खुले रहते और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता.

स्थानीय दुकानदार स्वर्ण सिंह ने बताया कि प्रशासन को चाहिए था कि वे लोगों को आने-जाने के लिए वनवे की व्यवस्था करते और दोनों तरफ की दुकानें खुली रखते. भीड़ ज्यादा होती है तो उन्हें पूरा बाजार ही लॉकडाउन तक बंद रखना चाहिए था, ताकि दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना होती.

लोअर ढालपुर के दुकानदार गुप्ता ने बताया कि प्रशासन का निर्णय सही है. जिसके चलते दोनों तरफ के दुकानदारों को एक-एक दिन दुकान खोलने का मौका मिलेगा और ग्राहकों को भी खरीददारी करने का उचित अवसर मिलेगा. हालांकि सोशल मीडिया पर भी कुछ दुकानदारों ने इस फैसले का विरोध किया है.

पढ़ेंः आसमान से देखें छोटी काशी का अद्भुत नजारा

कुल्लूः जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर व सरवरी में कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर वैकल्पिक दिनों में दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है. बुधवार को प्रशासन के आदेश पर बाजार में बाईं तरफ की दुकानें खुली, लेकिन सरवरी बस अड्डे के पास दोनों ओर की दुकानें खुली, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया.

व्यापारियों ने प्रशासन के इस निर्णय पर भी आपत्ति जाहिर की है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को दोनों तरफ की दुकानें खुली रखनी चाहिए थी या फिर उन्हें पूरा बाजार ही बंद रखना चाहिए था, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. प्रशासन को ढालपुर आने वाले लोगों को मैदान की तरफ भेजने के लिए वन वे की व्यवस्था करनी चाहिए थी. ताकि बाजार भी खुले रहते और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता.

स्थानीय दुकानदार स्वर्ण सिंह ने बताया कि प्रशासन को चाहिए था कि वे लोगों को आने-जाने के लिए वनवे की व्यवस्था करते और दोनों तरफ की दुकानें खुली रखते. भीड़ ज्यादा होती है तो उन्हें पूरा बाजार ही लॉकडाउन तक बंद रखना चाहिए था, ताकि दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना होती.

लोअर ढालपुर के दुकानदार गुप्ता ने बताया कि प्रशासन का निर्णय सही है. जिसके चलते दोनों तरफ के दुकानदारों को एक-एक दिन दुकान खोलने का मौका मिलेगा और ग्राहकों को भी खरीददारी करने का उचित अवसर मिलेगा. हालांकि सोशल मीडिया पर भी कुछ दुकानदारों ने इस फैसले का विरोध किया है.

पढ़ेंः आसमान से देखें छोटी काशी का अद्भुत नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.