ETV Bharat / state

पतलीकूहल में आपस में भिड़े दुकानदार, जमकर चले डंडे-लाठी - दुकानदारों में मारपीट पतलीकुहल

पतलीकुहल में दुकान लगाने की जगह को लेकर कपड़े के दुकानदार आपस में भिड़ गए. दुकानदारों की मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पतलीकुहल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Shopkeepers clash over the place of setting shop in PatliKul kullu
पतलीकूहल में दुकान लगाने की जगह को लेकर भिड़े दुकानदार
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:50 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के पतलीकुहल में दुकान लगाने की जगह को लेकर कपड़े के दुकानदार आपस में भिड़ गए. पतलीकुहल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पतलीकुहल पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

डंडे-लाठी लेकर भिड़े दुकानदार

पतलीकुहल में गर्म कपड़ों के दुकानदार रोज दुकान लगाते हैं. मंगलवार को भी दुकानदार वहां दुकान लगाने पहुंचे, लेकिन जगह को लेकर अचानक बहस हो गई. थोड़ी ही देर में बहस मारपीट में बदल गई. दुकानदार आपस में डंडे-लाठी लेकर भिड़ गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद पतलीकुहल पुलिस को भी सूचना दी गई. दुकानदारों की मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

एक युवक हिरासत में

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकुहल में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: माकपा के जिला सचिव ने सरकार से की मांग, कहाः बर्फबारी के बाद मूलभूत सुविधाएं की जाए बहाल

कुल्लूः जिला कुल्लू के पतलीकुहल में दुकान लगाने की जगह को लेकर कपड़े के दुकानदार आपस में भिड़ गए. पतलीकुहल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पतलीकुहल पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

डंडे-लाठी लेकर भिड़े दुकानदार

पतलीकुहल में गर्म कपड़ों के दुकानदार रोज दुकान लगाते हैं. मंगलवार को भी दुकानदार वहां दुकान लगाने पहुंचे, लेकिन जगह को लेकर अचानक बहस हो गई. थोड़ी ही देर में बहस मारपीट में बदल गई. दुकानदार आपस में डंडे-लाठी लेकर भिड़ गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद पतलीकुहल पुलिस को भी सूचना दी गई. दुकानदारों की मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

एक युवक हिरासत में

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकुहल में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: माकपा के जिला सचिव ने सरकार से की मांग, कहाः बर्फबारी के बाद मूलभूत सुविधाएं की जाए बहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.