ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद कुल्लू में विश्व हिंदू परिषद का शंखनाद कार्यक्रम - himachal News

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद कुल्लू में विश्व हिंदू परिषद ने शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया. भगवान रघुनाथ मंदिर में भजन-कीर्तन सहित कई आयोजन किए गए, परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक दिन है.इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.

Raghunath Temple
विश्व हिंदू परिषद
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 6:45 PM IST

कुल्लू: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. तो वहीं अब देशभर में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में काफी खुशी भी बनी हुई है.

विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा जहां जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. तो वही राम मंदिर बनने के प्रशस्ति मार्ग को भी इस कार्यक्रम से देखा जा रहा है.

जिला कुल्लू में भी जहां भाजपा के द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के संपन्न होने पर पटाखे फोड़े गए तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कुल्लू में शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया गया कुल्लू के भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी देर शाम भजन-कीर्तन व दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

वीडियो.

वहीं, युवाओं में भी इस बात को लेकर खुशी है कि आखिर सैकड़ों सालों बाद ही सही भगवान राम अब अपने मंदिर में स्थापित हो पाएंगे.

कुल्लू में स्थानीय युवाओं का कहना है कि यह उन बलिदानों के बलिदान का नतीजा है जो इस संघर्ष में मृत्यु को प्राप्त हुए और कई लोगों का प्रण भी आज सफल हुआ. जो राम मंदिर को बनने को लेकर प्रण लेकर बैठे हुए थे.

युवाओं का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम किया तो उन आत्माओं को भी शांति मिली होगी. जो राम मंदिर बनने का सपना लिए हुए थी. ऐसे में अब सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करें ताकि देश व दुनिया के लोग भगवान राम के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच सके.

गौर रहे कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर जहां आमजन में खुशी का माहौल है. वहीं युवाओं में भी इसका उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कई अन्य धार्मिक संगठनों के द्वारा भी इसी खुशी को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

कुल्लू: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. तो वहीं अब देशभर में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में काफी खुशी भी बनी हुई है.

विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा जहां जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. तो वही राम मंदिर बनने के प्रशस्ति मार्ग को भी इस कार्यक्रम से देखा जा रहा है.

जिला कुल्लू में भी जहां भाजपा के द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के संपन्न होने पर पटाखे फोड़े गए तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कुल्लू में शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया गया कुल्लू के भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी देर शाम भजन-कीर्तन व दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

वीडियो.

वहीं, युवाओं में भी इस बात को लेकर खुशी है कि आखिर सैकड़ों सालों बाद ही सही भगवान राम अब अपने मंदिर में स्थापित हो पाएंगे.

कुल्लू में स्थानीय युवाओं का कहना है कि यह उन बलिदानों के बलिदान का नतीजा है जो इस संघर्ष में मृत्यु को प्राप्त हुए और कई लोगों का प्रण भी आज सफल हुआ. जो राम मंदिर को बनने को लेकर प्रण लेकर बैठे हुए थे.

युवाओं का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम किया तो उन आत्माओं को भी शांति मिली होगी. जो राम मंदिर बनने का सपना लिए हुए थी. ऐसे में अब सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करें ताकि देश व दुनिया के लोग भगवान राम के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच सके.

गौर रहे कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर जहां आमजन में खुशी का माहौल है. वहीं युवाओं में भी इसका उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कई अन्य धार्मिक संगठनों के द्वारा भी इसी खुशी को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.