कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा आज एक बार फिर से काम करने लगेगी. यहां पर सोमवार रात को बैंक के एक कर्मी के संक्रमित आने पर बैंक प्रबंधक ने शाखा को 48 घंटे के लिए बुधवार तक सील कर दिया था.
अब सेनिटाइज कर बैंक को आज से खोला जाएगा. एसबीआई की बैंक शाखा को पिछले एक सप्ताह में दूसरी मर्तबा सील किया गया है. इससे पहले भी बैंक के दो कर्मी संक्रमित पाए गए थे. इन्हीं कर्मियों के संपर्क में आने से बैंक का एक अन्य कर्मी पॉजिटिव निकला था.
जिला कुल्लू में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कुल्लू में कोरोना के 14 और लाहौल-स्पीति में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक पुनित शर्मा ने कहा कि एक और बैंक कर्मी के संक्रमित आने पर ढालपुर के बैंक को बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया था. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि लोग मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें.